जहांगीराबाद : नगर में पेहली बार ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ो के एस.एस. मेगा मार्ट का शुभारम्भ पालिका ईओ व पूर्व पालिका अध्यक्ष पति ने फीता काटकर किया, जमकर की नगरवासियों ने मेगा मार्ट में खरीदी नगर के कैनरा बैक के समीप रेडीमेड ब्रांडेड कपड़ो का मेगा मार्ट का शुभारम्भ पालिका ईओ श्यामेन्द्र मोहन चौधरी, व पूर्व चेयरमैन पति कृष्णकान्त वार्ष्णेय ने करते हुऐ नगर में पहली बार ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ो के मेगा मार्ट का शुभारम्भ हुआ कहाँ की नगर के लिऐ यह गौरव की बात हें की सभी कम्पनियो के ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ो का एक मेगा मार्ट खोला गया हैं मुख्य आयोजक संदीप जैन, ने कहाँ की सभी ब्रांडेड रेडीमेड लेडीज,जेन्स, किड्स समेत लुधियाना का वूलेन जैकेट उचित रेट में उपलब्ध हैं आयोजक अदिश जैन,संदीप जैन,सुनील खान, ने कहाँ की जिन ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ो को नगर के लोगो को बाहर जाना पड़ता वह अब वह एस.एस. मेगा मार्ट में उपलब्ध हैं इस मौक़े पर सभासद नवीन बंसल,अजय कौशिक,नीटू कुमार,गौरव लोधी,विनोद कुमार,केलाश प्रजापति,सतबीर बबलू,आरिफ प्रधान,डा.दीपक,रिजवान अली गौरव बंसल, आदि लोग मौजूद रहें।
सबसे सस्ता सबसे अच्छा रेडीमेड एस.एस. मेगा मार्ट का शुभारम्भ