संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली 

  शिकारपुर : क्षेत्र के गांव करीरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक शशि शेखर,महेश कुमार, व ग्राम प्रधान राजेन्द्र मीणा,आंगनबाड़ियों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गांव करीरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकाली रैली निकालने के बाद स्कूल में छात्र-छात्राओं को बताया कि अपने घर के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बताया कि मच्छर कहाँ पर पैदा होते हैं वहां पर पैदा होते हैं जहां बहुत दिनों से पानी भरा हुआ होता है और जहां गंदगी रहती हैं और अपने घर के दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाना रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना कूलर,फ्रीजर में पानी इकट्ठा न होने दें पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें पूरी बाजू वाले कमीज और पेन्ट पहने घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें जहां पानी ईट्टा हो उसे मिट्टी से सूखा दें नालियों में जलभराव हो रहा हो तो उसे निकाल दे जानवर को घर से दूर रखें खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धो लें खुले में शौच न करें नियमित शौचालय का प्रयोग करें।