स्याना पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता गांजा तस्कर को 27 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

स्याना : पुलिस चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को बुगरासी लोहे के पुल के पास 27 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गांजा तस्कर जनपद हरदोई ग्राम निवाला थाना हरपालपुर का बताया जा रहा है एक साथी गांजा तस्कर मौके से फरार हो गया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा,सीओ मनीष कुमार यादव, चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है गांजा तस्कर के पास 27 किलो गांजा करीबन तीन लाख रुपये का बताया जा रहा है।