तीन तलाक आखिर कब बंद होगा दहेज में कार न मिलने पर भरी पंचायत में दिया तीन तलाक

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगलपुर में भरी पंचायत में दहेज में कार नही मिलने पर तीन तलाक दिया, विवाहिता को मार पीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है पीड़ित परिवार ने एएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है जहांगीराबाद पुलिस ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर पति समेत पाँच के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है जब से तीन तलाक कानून बना है तीन तलाक देने की घटना जनपद बुलन्दशहर में थम नही रही है वहीं ताजा मामला जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की अमरगढ़ रिपोटिंग पुलिस चौकी के गांव मंगलपुर निवासी अनवार खान की पुत्री शाईस्ता का है शाईस्ता की शादी लगभग छह माह पूर्व 13 अप्रैल 2019 को कस्वा खानपुर थाना के मोहल्ला गोयरा निवासी सुल्तान पुत्र अल्लादिया के साथ हुई थी पीड़ित महिला शाईस्ता ने एसएसपी को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि  शादी में लाखों रुपए का दहेज देने के बाद भी उसके ससुरालजन दहेज में कार न मिलने से खुश नहीं थे कार की मांग करते हुए पीड़ित महिला को उसके पति, जेठ-जेठानी तथा ननद-ननदोई ने तीन जून को घर से बाहर निकाल दिया साथ ही विगत तीन नवम्बर को गांव में हुई भरी पंचायत में पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया पीड़ित महिला शाईस्ता ने प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को फाँसी की सजा की मांग की है।