थाना दिवस में आई केवल एक शिकायत

 पहासू : थाने में थाना दिवस का आयोजन ए.सो. दिनेश प्रताप सिंह, की अध्यक्षता में किया गया जिसमें एक शिकायत आई मौके पर ही शिकायत का निस्तारण किया गया पहासू थाने में आयोजित थाना दिवस में बोलते ए.सो. दिनेश प्रताप सिंह, ने कहां की थाना दिवस शासन का महत्व कार्यक्रम है सभी एस आई, व सम्बन्धित लेखपाल आदि मौजूद रहे।