उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया प्रदूषण नियंत्रण सघंन चैकिंग अभियान

शिकारपुर : प्रदूषण नियंत्रण सघंन चैकिंग अभियान चलाया गया उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, कि दिशानिर्देश में शिकारपुर पुलिस ने प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के काटे जमकर चालान शिकारपुर नगर कि जहांगीराबाद चुंगी के निकट 38 गाड़ियों को जांच के दायरे में लिया गया जिनमें से 18 गाड़ियों के चालान किए गए व 42 हजार 500 रूपयें का शमन शुल्क वसूला गया मेरठ-बदायूँ हाईवे पर प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों की जांच की गई जांच में 38 गाड़ियों को लिया गया जिनमें से 17 गाड़ियां अधिक प्रदूषण फैला रही थी जिनका चालान हुआ शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर गाड़ियों के चालान काटे गए हैं और गाडियों को चलाने वालों को समझाया कि प्रदूषण ना फैलाएं और अपने वाहन से धुआ ना निकलने दें धुए से प्रदूषण एवं शरीर में निम्न प्रकार की बीमारियों का रोग लगता है नवांगत उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने अपनी कार्यशैली छलका दी एक ईमानदार मेहनती लगभग 24 घन्टे पब्लिक में रहने वाले उपजिलाधिकारी ने प्रदूषण को बढ़ते देखते हुए प्रदूषण को मध्य नजर रखते हुए गाड़ियों के चालान काटवाने शुरू कर दिए।