बुलन्दशहर : उज्जवल भारत अभियान के तत्वधान में सोमवार को बसंती देवी ग्लोबल स्कूल गुलावठी में बच्चों में वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 60 बच्चों ने भाग लिया प्रथम आरुषि द्वितीय देविका एवं तृतीय श्रेणी अस्मिता ने प्राप्त की सभी बच्चों को पुरस्कार व टोफियां वितरित की गई साथ ही बच्चों को उज्जवल भारत अभियान की तरफ से कोटन से टेडी बेयर वह पेपर से पेन होल्डर बनाना सिखाया गया विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा तोमर, ने प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग किया कार्यक्रम में उज्ज्वल भारत उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू गोयल,जिला उपाध्यक्ष कल्पना भारद्वाज,कृष्णा चौधरी,नीतू गर्ग,पूनम कंसल,मंजू चौधरी,रेशु गोयल,अंसल,देविका,पलक,वंश वर्मा,मानसी,प्रिया,तेजस्वनी,आस्था,शिवम गुप्ता,विकास, आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय में उज्ज्वल भारत अभियान के तत्वावधान में बच्चों में वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता आयोजित की गई