उन्नाव : ग्राम लालपुर में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसमें न्यूज़ क्रांति क्रांति इंडिया के प्रधान संपादक धर्मेन्द्र सिंह को कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि नियुक्त किया गया व धर्मेंद्र सिंह ने ट्राय बॉल खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें चमरौली व नेवरना टीमों के कप्तानों ने ट्रास किया जिसमें नेवरना टीम के कप्तान ने ट्रास जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया नेवरना टीम ने 12 ओवरों में 133 रन का लक्ष्य तय किया बैटिंग बहुत ही अच्छे तरीके से की बहुत ही अच्छा अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया वही बात करें चमरौली टीम की तो चमरौली टीम ने 77 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई चमरौली टीम की फील्डिंग व बैटिंग दोनों ही कोई खास नहीं रही जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा आगे देखते हैं अगले मैच में चमरौली टीम अपनी कलाकारी का प्रदर्शन दिखाने में क्या कामयाब होगी आपको बता दें की NKI क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेटी की बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएँ रही वही बात करें देखने वाले दर्शकों की तो काफी भीड़ दिखाई दी दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का तालियों से हौसला अफजाई किया इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको कमेटी के द्वारा अदर टूर्नामेंट में भाग दिलवाया जाएगा आज दिन सोमवार से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है और भी टीम कोई इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं तो इस संपर्क सूत्र 9599 70 27 23 पर संपर्क करें।
विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन न्यूज़ क्रांति इंडिया के प्रधान संपादक द्वारा किया गया शुभारंभ