बुलन्दशहर : मुख्य सचिव ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के लिए पंजीकृत अस्पतालों में अलग से वार्ड व काउन्टर बनाने के निर्देश दिये हैं । मुख्य सचिव के आदेश के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ ने जिले के सभी पंजीकृत अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी किये हैं। आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया मुख्य सचिव आर.के. तिवारी, ने पिछले दिनों वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी सीएमओ को निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को विशेष सुविधा मुहैया करायी जाए इसके तहत सभी पंजीकृत अस्पतालों में अलग से वार्ड व काउन्टर बनाया जाएगा उनकी अलग से लाइन होगी उन्होंने बताया मरीज के पंजीकरण के बाद उनके इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के उपचार के लिये अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं लेकिन यदि वार्ड न बनाए जा सके तो वार्ड में कुछ अलग बेड आयुष्मान लाभार्थियों के लिये रखे जाएं,जो पूरी तरह साफ-सुथरे हों डीपीएम हरिप्रसाद ने बताया उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जिला अस्पताल,महिला अस्पताल समेत सभी पंजीकृत निजी अस्पतालों के संचालकों को पत्र भेज कर आदेश को अमल में लाने के निर्देश दिये गये हैं। सीएमओ ने बताया जनपद में आयुष्मान भारत योजना में अब तक 1.26 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बन चुके हैं विभिन्न अस्पतालों में 4569 लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए, 3654 मरीज भर्ती हुए जिनको इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।
आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों में बनेंगे अलग से वार्ड व काउन्टर