बिजली का करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम

 विधुत विभाग अधिकारियों व ग्रामीणों में हो रही है जमकर


नोकझोक 



खुर्जा क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पालडा झाल पर दिघी निवासी दीपक पुत्र क्षत्रपाल सिंह, संविदा कर्मी लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा था किसकी आज करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है आज सुबह लगभग 10:00 बजे दीपक गांव कनैनी मैं 11000,की लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था किसी ने विद्युत उपकेंद्र से लाइन जोड़ दी लाइन जुड़ते ही दीपक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने डेड शब को रखकर  पहासू - खुर्जा मार्ग रोड जाम कर दिया है विद्युत कर्मचारी अधिकारी प्रशासन मौके पर पहुंचे हुए हैं लेकिन ग्रामीणों की आपस में नोकझोंक को लेकर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है ग्रामीण 5, लाख रुपए की मांग कर रहे हैं अभी तक।