➡दिल्ली- उन्नाव रेप मामले में फैसला सुरक्षित, तीस हजारी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 16 दिसंबर को तीस हज़ारी कोर्ट सुनाएगी फैसला, स्पेशल जज धर्मेश शर्मा ने फैसला सुरक्षित रखा, स्पेशल जज धर्मेश शर्मा ने फैसला सुरक्षित किया, उन्नाव रेप मामले में कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी।
➡दिल्ली- वित्त मंत्रालय से जुड़ी समिति ने पेश की रिपोर्ट,संसदीय स्थाई समिति ने संसद में पेश की रिपोर्ट ,लोकसभा और राज्यसभा में पेश की गई रिपोर्ट,केंद्र सरकार कर रही GST दरों की समीक्षा,स्लैब में बदलाव के साथ GST दरों में बढ़ोत्तरी के आसार।
➡लखनऊ- ओम प्रकाश राजभर का बयान- ये बिल संविधान के खिलाफ है ,देश में नफरत फैलाने की साजिश हो रही है ,देश में हिन्दू मुसलमान को लड़ाने की बात हो रही,कैसे हिंदू हमको वोट दें यही खेल हो रहा है ,संविधान को ताक पर रख के सारे काम हो रहे हैं,सुभासपा उनके साथ है जिनको हटाने की बात हो रही है,हम इस बिल का खुलकर विरोध कर रहे हैं- ओम प्रकाश
➡लखनऊ- भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन,कल प्रदेश भर में करेंगे प्रदर्शन,गन्ना किसानों के एमएसपी को लेकर आंदोलन,गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की मांग ,राज्य मार्गों पर चक्का जाम करेंगे भाकियू नेता
राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर चक्का जाम करेंगे भाकियू नेता,लखनऊ में विधान सभा के सामने प्रदर्शन की तैयारी।
➡लखनऊ- डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर विजय भूषण का बयान,पुलिस मुख्यालय पर दिलाई गई शपथ,मानवाधिकार दिवस पर दिलाई गई शपथ,आधुनिकीकरण पर मुख्यालय में समीक्षा बैठक,हर जिले में 4 वायस लॉगर उपलब्ध रहेगा,25 हजार बॉडी वार्न कैमरे खरीदने का निर्णय।
➡लखनऊ- फर्जी अधिकारी बने दो शातिर दबोचे गए,इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बने थे अधिकारी,नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऐंठते थे रुपए ,नवयुवकों से नौकरी के नाम पर करते थे ठगी ,कैंट पुलिस ने दोनों फ़र्ज़ी अधिकारी को दबोचा ,राजीव चक्रवर्ती,पूलोक बोस को पकड़ा,कैंट थाना क्षेत्र के तोपखाना से गिरफ्तारी।
➡एटा- एक बार फिर पुलिस की शर्मनाक करतूत, पुलिस बर्बरता से एक महीने की बच्ची की मौत, SO अवागढ़ ने फुटपाथ पर रहने वालों को पीटा, महिला को पीटते समय बच्ची को लगा डंडा, घुमंतू जाति के लोगों को बिना कारण के पीटा, कोतवाली अवागढ़ क्षेत्र कस्बे के मामला।
➡अलीगढ़- स्कूली बस और स्कूली वैन में हुई टक्कर, हादसे में करीब दर्जनभर बच्चे हुए घायल, सुजानपुर गांव के अलवर मार्ग का हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा, थाना खैर इलाके की घटना।
➡औरैया- युवती के साथ युवक ने की छेड़छाड़, असलहे के बलपर छेड़खानी के बाद हड़कंप, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार, राइफल,रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद, शहर क्षेत्र के NH-2 हाईवे से हुई गिरफ्तारी।
➡मेरठ- कैंट बोर्ड द्वारा अवैध टोल वसूली मामला, DM के आवास पर पहुंचे सैकड़ों भाजपाई, कैंट विधायक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में प्रदर्शन, BJP महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल भी पहुंचे, टोल के नाम पर हो रही वसूली रोकने की मांग, अवैध टोल चलते 2 बच्चियों की कल हुई मौत।
➡कौशांबी- हर्ष फायरिंग में किशोर को लगे छर्रे, किशोर के पेट में छर्रे लगने से हड़कंप, घर से बारात निकलने से पहले हुई घटना, घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, सैनी कोतवाली के हिसामपुर माडो की घटना।
➡आगरा- आगरा कैंट आरपीएफ पुलिस की दबंगई, लपको को पकड़ने के बजाए कर रहा उत्पीड़न, यात्रियों का उत्पीड़न कर रही है आरपीएफ, यात्रियों की सुरक्षा की जगह यात्री को पीटा।
➡झांसी- सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का कारनामा, एसपी सिटी ने दिव्यांग को दिया धक्का, शहर कोतवाल ने युवक को मारा थप्पड़, एसपी सिटी,कोतवाल ने फरियादियों को खदेड़ा।
➡बांदा- फुटपाथ की दुकानों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण,दुकानें,झुग्गी झोपड़ी हटाया, सैकड़ों दुकानदारों की रोजी रोटी के पड़े लाले, पैलानी के तिंदवारी में चल रहा अभियान।
➡मथुरा- छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट मामला, मारपीट में महिला की मौत का मामला, 7 साल की सजा,10-10 हजार जुर्माना, थाना यमुना पार में जून 2014 की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- नाबालिग युवती से रेप की वारदात, ओयो रूम में आरोपी ने दिया अंजाम, आरोपी ने पीड़िता की बनाई अश्लील वीडियो, वीडियो बनाकर पीड़ित कराता रहा ब्लैकमेल, नॉलेज पार्क थाना के ओयो रूम की घटना।
➡आगरा - नशेड़ी चालक सवारियों से भरी बस को चला रहा, सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब 30 से 35 यात्री बस में सवार थे, बस के पलटते ही यात्रियों मची चीख-पुकार, यात्रियों को रेस्क्यू कर बस से निकाला बाहर, फतेहाबाद के पीपल चौकी के पास का मामला।
➡नोएडा - पैसा दोगुना कर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार,एनजीओ के नाम पर आरोपी करते थे ठगी,आरोपियों से नकली नोट की गड्डियां बरामद,1 करोड़ 20 लाख की गड्डियां की गई बरामद,एनजीओ अकाउंट में लोगों से डलवा लेते थे पैसा,सेक्टर 24 पुलिस ने करी गिरफ्तारी बरामदगी।