ब्रेकिंग न्यूज़, अबतक की छोटी बड़ी ख़बरें....

 ➡दिल्ली- सीएबी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, बिल को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल की गई, वकील ऐहतेशाम हाशमी ने दाखिल की याचिका, एक्ट को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द की मांग।
➡दिल्ली- राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा, BJP सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया, रेप इन इंडिया बयान को लेकर हंगामा हुआ, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की गई, 12 बजे तक दोनों सदन स्थगित किए गए, राहुल ने महिलाओं का अपमान किया-स्मृति, मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर विरोध किया, महिला सांसदों ने राहुल से माफी की मांग की।
➡दिल्ली- संसद हमले की 18वीं बरसी आज, PM समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, 13 दिसंबर 2001 को हमला हुआ था, अफजल गुरू को फांसी दी गई थी, हमले के 12 साल बाद फांसी की सजा, हमले का मास्टर माइंड था अफजल गुरू।
➡दिल्ली- निर्भया के दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका, निर्भया की मां ने सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी, 'याचिका पर सुनवाई के दौरान पक्ष सुना जाए', सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया की मां को अनुमति दी, 17 दिसंबर को याचिका पर ओपन कोर्ट सुनवाई।
➡दिल्ली- निर्भया केस में अब 18 दिसंबर को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सुनवाई होगी, सुनवाई बाद पटियाला हाउस कोर्ट करेगा सुनवाई, पुनर्विचार याचिका पर फैसले का इंतजार, सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को सुनवाई होगी।
➡लखनऊ- कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं IAS अफसर, IAS सुरेंद्र राम ने नई नियुक्ति नहीं ज्वाइन की, ट्रांसफर के 3 माह बाद भी पुराने पद पर जमे, सीएम का आदेश को नहीं मान रहे सुरेंद्र राम, पीसीएस से प्रमोटी IAS बने हैं सुरेंद्र राम, निदेशक पेयजल,स्वछता मिशन बने सुरेंद्र राम, 2 सितंबर को PWD में विशेष सचिव पर ट्रांसफर, सुरेंद्र ने अभी तक PWD में ज्वाइन नहीं किया, राज्य पेयजल योजना में करोड़ों रुपए आता है, अकेले बुंदेलखंड पेयजल योजना 9000 करोड़ की।
➡लखनऊ- निर्माण निगम के इंजीनियरों की बैठक आज, इंजीनियरों की आपातकालीन बैठक आज होगी, मनमानी से 8-A लागू करने के खिलाफ बैठक, 8A को सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही खत्म कर दिया, वरिष्ठता सूची को लेकर इंजीनियरों में नाराजगी, बैठक में कल से हड़ताल का हो सकता है एलान, हड़ताल पर गए तो सरकार के प्रोजेक्ट प्रभावित, नए मेडिकल कॉलेजों का काम होगा प्रभावित, लोहिया इंस्टीट्यूट का काम धीमा हो सकता है, पीजीआई में नई ओपीडी का काम प्रभावित होगा, लखनऊ में चल रहे कई काम प्रभावित होंगे।
➡लखनऊ- लविवि के वीसी का भी ऑडियो वायरल, डॉ ऋचा मिश्रा से बात कर रहें हैं कुलपति, VC एसके शुक्ला और ऋचा के बीच बातचीत, ऋचा पेपर आउट करने के लिए कह रही है, SK शुक्ला भी मदद के लिए हामी भर रहें, ऋचा मिश्रा बार-बार कह रही VC घर के हैं, ऑडियो के बाद छात्र-छात्राओं में आक्रोश, कुलपति के आवास के बाहर प्रदर्शन जारी, वायरल ऑडियो कुलपति का बताया जा रहा।
➡लखनऊ- मंत्री सतीश द्विवेदी बहराइच दौरे पर हैं, बेसिक शिक्षा के अफसरों के साथ समीक्षा, बहराइच निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक, अफसरों को सतीश द्विवेदी ने निर्देश दिए, स्वेटर,वितरण को लेकर मंत्री के निर्देश, 'अफसर हर दिन स्कूल का निरीक्षण करें', कस्तूरबा गांधी स्कूलों के व्यवस्था की समीक्षा, योगा, खेलकूद को लेकर शिक्षकों को निर्देश।
➡लखनऊ- विवि में लॉ पेपर लीक का मामला, सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं का धरना, कुलपति आवास के बाहर इकट्ठा हो रहे छात्र, वीसी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं छात्रा, वीसी एसके शुक्ला की भूमिका संदिग्ध है, वीसी के रिश्तेदार का शेखर हॉस्पिटल में इलाज, काफी दिन से शेखर हॉस्पिटल से इलाज जारी, रिचा मिश्रा वीसी को रिश्तेदार बता रही हैं।
➡लखनऊ- जनसुनवाई को लेकर शासन को मिली रिपोर्ट, 18 जिलों के डीएम और 67 SP नम्बर वन, शिकायतों के निस्तारण की नवंबर की रैंकिंग, अफसरों के बीच बेहतर करने की दिखी स्पर्धा, जनशिकायत में लखनऊ डीएम को 41वीं रैंक।
➡लखनऊ- जम्मू कश्मीर के छात्रों की समस्याएं दूर होगी, उत्तर प्रदेश सरकार समस्याओं को दूर करेगी, शिक्षा हासिल कर रहे कश्मीरी छात्रों का मांगा ब्यौरा, पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों का भी मांगा गया ब्यौरा, आर्थिक और सुरक्षा संबंधी समस्याएं दूर होंगी, 370, सीएबी और एनआरसी को लेकर निर्णय।
➡लखनऊ- सीएम योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश, रैन बसेरों में सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश, सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ' रैन बसेरों में DM-एसपी,सीडीओ निरीक्षण करें, एसडीएम और बड़े अफसर निरीक्षण करें, कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल वितरण, महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाए जाएं- सीएम
➡लखनऊ- जल निगम समन्वय समिति कर्मचारियों का प्रदर्शन, कर्मचारी गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं, 2 महीने से बकाया वेतन के भुगतान की मांग, 7वां वेतनमान लागू करने की कर रहे हैं माग, सभी जिला कार्यालयों में ताला लगाकर प्रदर्शन।
➡लखनऊ- तेज रफ्तार DCM ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती हुआ, लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मनमानी चल रही, प्राधिकरण में शासनादेश की उड़ रही धज्जियां, ट्रांसफर के आदेशों का उड़ाया जा रहा मजाक, 4 महीने पहले DGM का शासन से हुआ ट्रांसफर, प्रदीप कौशिक ने नहीं माना शासन का आदेश, आदेश ना मानने का प्रदीप कौशिक का इतिहास, अपने आगे शासन को नहीं मानते DGM प्रदीप, मैनेजर उमेश चंद्र का यूपीसीडा में हुआ ट्रांसफर, अभी तक पुराने विभाग में हैं प्रदीप और उमेश, 10 अगस्त को दोनों अफसरों के तबादले हुए थे, तबादले में तत्काल ज्वाइन करने के थे आदेश, ग्रेनो प्राधिकरण से मोह के चलते रिलीव नहीं हुए।
➡जौनपुर- मिड-डे-मील में बहुत बड़ा खेल, दाल के नाम पर हल्दी,पानी दिया जा रहा, पालक की कुछ पत्तियां डालकर दाल बनाई, ऐसा खाना बच्चे खाकर कुपोषित हो जाएंगे, सरकार ने पैसा दिया अफसरों ने डकार लिया, बेसिक शिक्षा के अफसरों ने लूट मचा रखी, बच्चों के हक पर जौनपुर में डाका डाला गया, मड़ियाहूं के लोगों ने डीएम से शिकायत की, बच्चों को अच्छा खाना दो साहेब- ग्रामीण, मड़ियाहूं के गोपालपुर स्कूल का मामला, सोशल मीडिया पर दाल का वीडियो वायरल।
➡कानपुर- जल निगम के अफसरों का कारनामा उजागर, जल निगम की निर्माण इकाई का 'कारनामा', बिना टेंडर के ही लाखों का काम कराया गया, टेंडर फाइनल होने से पहले ही करा लिए काम, प्रधानमंत्री के स्वागत में जल निगम का "जादू", 50 लाख रुपए के कामों के टेंडर खुले ही नहीं, गंगा बैराज पर काम पहले ही करा डाला गया, 7 से 12 दिसम्बर के बीच पड़ने थे टेंडर, अफसरों ने ठेकेदार से करा डाले सारे काम , टेंडर की होड़ में ठेकेदारों में फूट से खुलासा।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध, मुस्लिम समुदाय ने बाजार बंद कर किया विरोध प्रदर्शन, बाजारों में भारी पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर अलर्ट, बिल पर रोक लगाने की मुस्लिम समुदाय की मांग, जमीयत उलेमा ए हिंद सड़कों पर करेगा विरोध प्रदर्शन, बुढ़ाना कस्बे के बाजारों की दुकानों में लटके ताले।
➡अलीगढ़,सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद, यूपी के 2 बड़े शहरों में इंटरनेट सेवा बंद, प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं ठप कराई, सीएबी को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर एक्शन, दोनों शहरों में मोबाइल सेवाएं प्रभावित हैं, एएमयू के आसपास भारी पुलिस तैनात, देवबंद में भी भारी संख्या में पुलिस तैनात।
➡भदोही- धान क्रय केंद्र पर बड़ी लापरवाही आई सामने, बारिश से भारी मात्रा में धान के बोरे भीगे, खुले आसमान के नीचे रखे है धान के बोरे, लापरवाही की वजह से बारिश में भीग रहा धान, किसानों से खरीदे गए धान के बोरे बारिश से भीगे, भदोही शहर के रजपुरा के धान क्रय केंद्र का मामला।
➡हमीरपुर- रोडवेज बस की हैरान करने वाली तश्वीर वायरल, बस ड्राइवर हैलमेट लगाकर चलाते है रोडवेज बस, बस का शीशा टूटने होने के चलते लगाया हेलमेट, हेलमेट लगाकर बस चलाते हुए फोटो वायरल, सदर थाना इलाके के लक्ष्मीबाई तिराहे का मामला।
➡बस्ती- धान खरीद में लापरवाही पर कार्रवाई, 5 केंद्र प्रभारियों को निलंबित किया गया, डीएम ने रिपोर्ट के बाद की कार्रवाई की, किसानो का भुगतान,खरीद में हैं दोषी, बोदवल, बनगवा, थरोली, अभयपुरा और मुड़ाडिहा केंद्र का मामला।
➡संभल- भारत समाचार की खबर का असर, युवती हत्या मामले में संरक्षण का मामला, बबराला चौकी प्रभारी चांदवीर सिंह लाइन हाजिर, रामकुमार को बनाया गया नया बबराला चौकी प्रभारी, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक को चौकी प्रभारी का था संरक्षण, गुन्नौर कोतवाली के बबराला चौकी का मामला।
➡अमेठी- मारपीट में घायल की मौत का मामला, सैदाना चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, एसपी ने दारोगा पर की कार्रवाई, बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई थी मौत, गिरफ्तारी न होने पर से परिजन थे नाराज, जायस के सैदाना चौकी इलाके का मामला।
➡रामपुर- अपहरण के बाद छात्र की हत्या का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपह्रत छात्र का शव बंद बोरे से बरामद, अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती मांगी थी, हत्याकर शव नदी किनारे दफन किया था, रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र का मामला।
➡आगरा- कछुओं के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, गांव के तालाब में है सैकड़ों खूंखार कछुए, तालाब के पास जाने से डर रहे ग्रामीण, कछुओं ने तालाब किनारे श्वान को बनाया निवाला, सूचना के बाद भी बेखबर है वन विभाग, निबोहरा के गढ़ी गोसाई के तालाब का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- दलित दूल्हे को बग्गी पर चढ़ने से रोका, विरोध पर बारातियों के साथ मारपीट की, दबंगों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़ की, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, गांव के दबंगों ने बारातियों को पीटा, पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया, दादरी के घोड़ी बछेड़ा गांव का मामला।
➡बहराइच- दाल मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों की मशीनरी जलकर राख, आग से कई उपकरण भी राख, दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने पाया काबू, ज्योति मार्डन इंडस्ट्रीज में लगी आग, करोड़ों के नुकसान होने की आशंका, कोतवाली देहात क्षेत्र की घटना।
➡आगरा- निर्भया हत्याकांड मामले में जोरदार प्रदर्शन, अखिल भारतीय हिन्दुमहासभा का प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन कर महिलाओं ने खून से लिखा पत्र, प्रधानमंत्री के नाम खत लिख डीएम को सौंपा, जल्लाद बनने की मांग को लेकर लिखा पत्र, निशुल्क जल्लाद बनने के लिए तैयार महिलाएं।
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस ने 4 शातिर तस्करों को किया अरेस्ट, नशे के 4 कारोबारियों को किया गया अरेस्ट, अवैध नशीली दवाइयां, इंजेक्शन बरामद किए, नशीली दवाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, थाना सिविल लाइन पुलिस ने की गिरफ्तारी।
➡चंदौली- धान क्रय केंद्रों की लापरवाही आई सामने, बारिश ने खोली सभी तैयारियों की पोल, परेशान किसान का धान बारिश में भीगा, बारिश में धान को बचाने में जुटे किसान, नवीन मंडी स्थल पर 4 केंद्रों का मामला।
➡गाजियाबाद- नागरिकता संशोधन बिल का लगातार विरोध जारी, जमीयत उलेमा ए हिंद ने किया विरोध प्रदर्शन, जिला मुख्यालय के बाहर बिल को लेकर प्रदर्शन, प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
➡हमीरपुर- जल संस्थान की लापरवाही आई सामने, एक दर्जन मोहल्लों में गहराया पेयजल संकट, मेन वाटर लाइन डैमेज होने से पेयजल संकट, सदर के राहुनिया समेत कई मोहल्लों का मामला।
➡अमरोहा- आंधी तूफान,तेज बारिश के चलते गिरा मकान, सीमेंट से बना मकान बारिश ओलावृष्टि से गिरा, देर रात मकान मकान गिरने से मचा हड़कंप, गजरौला क्षेत्र मोहल्ला जलाल नगर मामला।
➡कन्नौज- पराली जलाए जाने को लेकर प्रशासन सख्त, अबतक 11 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की, किसानों से 32500 रुपए जुर्माना वसूल किया, पराली न जलाने के दिए गए सख्त आदेश।
➡कौशाम्बी- भारत समाचार की मुहिम का असर, अवैध शराब का जखीरा बरामद किया, अवैध शराब की 970 पेटी शराब पकड़ी, ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने पकड़ा, STF और कोखराज पुलिस ने की बरामदगी।
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में बारिश के साथ गिरे ओले, ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, कई गांवों में ओलावृष्टिस किसान परेशान, नारखी क्षेत्र में कई गांवों में बारिश,ओलावृष्टि।
➡हरदोई- पराली जलाने वाले 35 किसानों पर कार्रवाई, 85000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, 9 किसानों पर एफआईआर भी दर्ज की गई, शाहाबाद टोडरपुर,  पिहानी में हुई कार्रवाई।
➡बाराबंकी- ट्रक अनियंत्रित होकर जर्जर इमारत में टकराया, ड्राइवर व खलासी ने कूदकर बचाई अपनी जान, ट्रक ड्राइवर व खलासी को आई मामूली चोटें, कोतवाली बदोसराय के कस्बा बाजार का मामला।
➡कौशाम्बी- पानी की टंकी पर हाईवोल्टेज ड्रामा, टंकी पर चढ़कर शराबी युवक का ड्रामा, कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया, पिपरी के चायल नगर पंचायत परिसर का मामला।
➡मथुरा- ट्रेलर ट्रक ने ट्रैक्टर सवार को रौंदा, ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राया के हाथरस फाटक के पास की घटना।
➡कानपुर- युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, युवक की हत्याकर शव डिवाइर पर फेंका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कल्याणपुर के आवास विकास केशवपुरम की घटना।