शिकारपुर : एसडीएम वेदप्रिय आर्य, के दिशा-निर्देश पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने चेनपुरा चौराहा,दक्ष होटल के निकट चौराहा,खुर्जा अड्डा चौराहा,सलेमपुर चौराहा,12 खम्बा चौराहा,जहांगीराबाद चूंगी के चौराहें पर अलाव जलाकर लोगो को ठंड से राहत प्रदान की नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने तहसील के स्टाफ के साथ अलाव जलवाए वहीं शिकारपुर नगर पालिका के स्टाफ से कहां कि ये अलाव रोजाना जलने हैं अलाव जलाने में लापरवाही ना करें नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने कहां कि ये अलाव गरीब व वेसहारा लोगों के लिए जलाये जा रहे हैं । नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, का नगर में जगह-जगह अलाव जलवाना नगर में चर्चा का विषय बना रहा तथा नगर के गरीब व असहाय लोगों ने नायब तहसीलदार, के इस कार्य कि सराहना की वहीं कुछ लोगों ने नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, से कहा कि साहब नगर कि गलियों में भी अलाव जलवा दो।
एसडीएम के दिशा-निर्देश पर नायब तहसीलदार ने नगर में जगह-जगह अलाव जलवायें