बुलन्दशहर : जहांगीराबाद नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां जिले के वरिष्ठ अफसर सतर्कता बरते हुए हैं वहीं पुरानी नगर पालिका के सभागार में उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी, व पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल चौबे, ने सामाजिक लोगो के साथ शान्ति समिति की बैठक की बैठक के बाद एसडीएम,सीओ व शहर कोतवाल ने मय टीम के मुख्य बाजार में पद मार्च किया वहीं अतिक्रमण को लेकर भी एसडीएम ने कहा कि शहर में अतिक्रमणकारियो को बख्शा नही जाएगा एहतियात को लेकर सीओ अतुल चौबे, ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी या पोस्ट शेयर न करें पूरा पुलिस महकमा शांति व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद हैं चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर ने हिन्दू-मुस्लिम एकता को लेकर अपने शहर की खूबी दर्ज कराई कहा कि हमारे शहर में त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं इस दौरान कोतवाल विवेक शर्मा,पूर्व चेयरमैन साबिर अली अंसारी,अजीत हिमांचल लटूर भैया,शहर इमाम डॉ.कलीमुर्रेहमान बुखारी,सभासद मनोज गुप्ता,विनय अग्रवाल,नवरत्न सैनी,मनोज शास्त्री,नीरज शॉर्टमेन,संजय वर्मा,खालिद सिद्दीकी,परवेज आलम,हसीन सैफी, आदि सम्भ्रांत लोग मौजूद रहें।
एसडीएम व सीओ ने की अमन चैन कायम रखने की अपील