कंबल मिलते ही बहती रही आशीर्वाद की फुआर

बुलन्दशहर : खुर्जा नगर की प्रेस क्लब एसोसिएशन टीम ने रेलवे स्टेशनों पर कड़कड़ाती ठंड में सो रहे गरीब बेसहारा लोगों को व गाँव के गरीब लोगों को गाँव-गाँव जाकर कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किये । वही नगर अध्यक्ष वैभव गर्ग, ने बताया कि हमारी टीम पिछले चार दिनों से जगह जगह पर जाकर कंबल वितरण ना करते हुए खुद अपने हाथों से कम्बल ओढ़ा रही है जो कि अब तक साढ़े चार सौ कम्बल जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से ओढ़ा चुके हैं । नन्हें मुन्ने बच्चों को खेलने के लिए खिलौने भी दिए और बताया कि अगर कोई व्यक्ति स्थिति से बेहद कमजोर है। तो हमारी पूरी टीम ऎसे लोगों की पूरी तरह से सहायता करेंगी उधर प्रेस क्लब एसोसिएशन के महा-सचिव विपिन शिशौदिया ने कहा कि मैं हमेशा गरीब लोगों की आवाज बना हूं और मेरी हमेशा से ये मेहनत रही है। कि किसी भी गरीब व्यक्ति का अगर पसीना गिरता है तो में वहा खून गिराता हूं और कहा कि में हर गरीब के तन मन धन से साथ हूं जिसमें जयप्रकाश राघव,लकी चौटेले,समीर खान,जितेंद्र कुमार,प्रताप सिंह धनोलिया,हरीराज राघव तुषार गॉड,गजेंद्र सिंह, आदि लोग शामिल रहे।