बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गेसूपुरा भराना में देर रात घर से खेत के लिए निकले 30 वर्षीय किसान का शव नहर की समीप शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तीन लोगों पर बंधक बनाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाही की मांग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और को शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अग्रिम कार्रवाही में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गेसूपुर निवासी गुलशन पुत्र कालू खान गांव में किसान था और देर रात खाना खाने के बाद वह अपने खेत पर जाने की बात कहते हुए घर से निकाला था परिजनों की मानें जब किसान अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को इसकी चिन्ता हुई और परिजन उसकी खोजबीन के लिए खेत के लिए निकल गए वहीं ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी कि गुलशन का शव गांव के ही नहर के समीप पड़ा है। शव मिलने की खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और शव को देखने के लिए परिजन आनन-फानन में नहर पर पहुंचे और शव को देख परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर गुलशन को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर शव को नहर के समीप फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाही की मांग की। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाही करते हुए साक्ष्य भी एकत्रित किए और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया इस मामले में सिकन्द्राबाद कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के मामा यूसूफ की तहरीर पर तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
खेत गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत