महिलाओं ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

तुलसी का पौधा घर में होने से नरात्मक शक्तियों              एवं दुष्ट विचारों से रक्षा होती है : मीनू गोयल



बुलन्दशहर : तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर प्राचीन महादेव मंदिर गुलावठी पर उज्जवल भारत अभियान की प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू गोयल के द्वारा तुलसी के दैवीय गुणों के बारे में बताते हुए । कहा की भारतीय संस्कृत में तुलसी का स्थान पवित्र और महत्वपूर्ण है, आरोग्य प्रदायिनी सुख-शान्ति के  प्रतिक और माँ के समान माना गया है । तुलसी का पौधा घर में होने से नरात्मक शक्तियो एवं दुष्ट विचारो से रक्षा होती है । उनका पूजन करने से पूर्व जन्म के पाप जलकर विनिष्ट हो जाते है । और कई औषधियों का कार्य करती है। अपने  बच्चों को तुलसी औषधियों एवं दैवीय गुणों से परिचित करवायें इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कल्पना, कुसम जिंदल रेसु गोयल,नीतू गर्ग,पूनम कंसल,गीता बंसल,गौरी सिंगल,सीमा मित्तल,मीनू तायल,कनिका,तनीषा, आदि मौजूद रहीं।