बुलन्दशहर : नागरिकता बिल संशोधन को लेकर रामघाट थाना प्रांगण में क्षेत्र के ग्राम प्रधान संभ्रांत लोगों की उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया है, कि नागरिकता संशोधन बिल देश के किसी व्यक्ति के विरुद्ध नहीं है। नागरिक इस बिल से प्रभावित नहीं होंगे भारत के अल्पसंख्यक मुसलमानों को सी ए ए से कोई अहित नहीं होगा सी ए ए से देश के नागरिकों को नागरिकता से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा इस अधिनियम के तहत पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हिंदू सिख इसाई पारसी बौद्ध जैन धर्म को मानने वाले शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी जो 31 दिसंबर 2014 से पूर्व भारत में रह रहे हो तथा इन तीनों देशों से धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए हों, अभी तक भारतीय नागरिकता लेने के लिए 11 साल भारत में रहना अनिवार्य था यह कानून केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होंने बरसों से उत्पीड़न का सामना किया था । के संबंध में फैलाई जा रही झूठीअफवाहों से दूर रहें और युवा वर्ग को इसकी जानकारी बताएं यह बिल किसी जाति व धर्म के विरुद्ध नहीं हैं कुछ असामाजिक तत्वों ने झूठी अफवाह फैला कर दंगा कराया गया था जिससे काफी लोगों का नुकसान हुआ है । और देश की सम्पत्ति की क्षति हुई है उन दंगाइयों की सम्पत्ति से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी । उन्होंने कहा नागरिकता बिल संशोधन को लेकर कोई व्यक्ति झूठी अफवाह फैला कर दंगा कराने की कोशिश करता है । तो उसकी सूचना तुरन्त हमको बताएं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कल जुमे की नमाज अदा की जाएगी इस पर सभी लोग शान्ति व्यवस्था बनाए रखें पुलिस क्षेत्राधिकारी, ने कहा नागरिकता बिल संशोधन को लेकर कोई झूठी अफवाह ना फैलाएं ऐसे लोगों की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा 20 दिसम्बर को जो जनपद में घटना हुई थी यह बड़े दुख की बात है युवा वर्ग को भड़का कर यह दंगा कराया गया नागरिकता बिल संशोधन किसी जाति धर्म के विरुद्ध नहीं है अगर कोई असामाजिक तत्व पुन : झूठी अफवाह पहला का दंगा कराने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगों की तुरन्त सूचना हमारे थाना प्रभारी को बताएं तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ असामाजिक तत्व हिंदू मुस्लिम भाईचारे में मनमुटाव पैदा कर अशांति चाहते हैं ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा शांति व्यवस्था कायम कर नवाज अदा करें इस कानून से सम्बन्धित टाइप की गई एक फोटो स्टेट कॉपी बैठक में आए सभी लोगों को वितरित की गई बैठक में उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह इंस्पेक्टर बचन सिंह एस आई पूरन सिंह तमीज खान वह ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह यादव जरगवां ऋषि पाल सिंह यादव मोनी पुरा वीर सिंह पेसरी हरिकिशन गंगा गढ़ लक्ष्मीनारायण रामघाट संभ्रांत व्यक्ति गुड्डू खां मुकीम खां मास्टर सलीम लक्षमन शर्मा रामघाट आदि लोग उपस्थित रहे।
नागरिकता संशोधन बिल देश के किसी व्यक्ति के विरुद्ध नही है - एसडीएम