शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों ने मामले को नहीं लिया गम्भीरता से
शिकारपुर : क्षेत्र के गांव फतेहपुर खुर्द में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव में घूम रही आवारा गायों को खदेड़ कर विद्यालय में बन्द कर दिया जिसके चलते विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि जिससे ग्रामीणों ने आवारा घूम रही गायो को बांधा था उस जगह जहां बच्चों का पीने के पानी के लिए हेडपम्प व शौचालय बना हुआ है जिसके चलते छात्र-छात्राओं को कड़ी शौचालय व जलपान करने में करनी पड़ी मस्तक इस सम्बन्ध में जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया यह आवारा गाय हमारे खेतों में काफी नुकसान कर रही हैं इस विषय में विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है इसके बावजूद भी किसी भी अधिकारी ने खबर लिखे जाने तक मामले को गम्भीरता से नहीं लिया है आखिरकार हार कर हमने यह कदम उठाया है विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन गायों के चलते छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।