प्रेस क्लब एसोसिएशन खुर्जा के नगर अध्यक्ष बने वैभव गर्ग

 बुलन्दशहर : खुर्जा शिकारपुर रोड स्थित एवीएम पब्लिक स्कूल में प्रेस क्लब एसोसिएशन की नगर इकाई का हुआ गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर कमेटी का गठन हुआ जिसमें सर्व सहमति से वैभव गर्ग को नगर अध्यक्ष,विपिन शिशौदिया को महासचिव नियुक्त किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव ने नगर अध्यक्ष को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया वही खुर्जा नगर अध्यक्ष वैभव गर्ग, ने खुर्जा नगर इकाई का भी गठन किया जिसमें किशन जैन, को संरक्षक,गजेंद्र सिंह,अनिल वर्मा,प्रताप सिंह धनोलिया को उपाध्यक्ष, शमशाद अहमद को सचिव, समीर खान को महा संगठन मंत्री,जितेंद्र सिंह व जयप्रकाश राघव को संगठन मंत्री,हरीराज राघव को आईटी,योगेश मोहन को प्रसार मंत्री,लकी चौटेले को मीडिया प्रभारी,लोकेश कुमार,बृजेश कुमार,तुषार गौर,बिलाल को सदस्य पद पर नियुक्त किया गया।