काग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा जिस स्कूटी पर बगैर हेलमेट लगाए बैठी थीं, उसका 6100 रुपए का चालान कटा है। शनिवार को प्रियंका लखनऊ में थीं जब वे पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने उनके घर जा रही थीं। तब कथित तौर पर पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया इसके बाद प्रियंका वाड्रा पार्टी के कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर एसआर दारापुरी के घर पहुंचीं इस दौरान प्रियंका वाड्रा और स्कूटी चला रहे शख्स ने हेलमेट नहीं पहना था इसी कारण गाड़ी के मालिक का 6100 रुपए का चालान कटा है। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने ये चालान काटा है।