पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

 ग्रेटर नोएडा, शराब तस्करी करने वाले  गिरोह का पर्दाफाश दो, लोग गिरफ्तार, थाना साइट-5 पुलिस, द्वारा लुक्सर तिराहा कस्बा कासना से चेकिंग के दौरान एक गाडी आई-10 ग्रांड को मय 28 पेटी   अवैध शराब क्रेजी रोमियो अरूणाचल प्रदेश मार्का सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार  अभियुक्त, 1. राहुल पुत्र सुनहरा निवासी सीक थाना मतलोढा जिला पानीपत हरियाणा, 2. मोनू पुत्र मामन निवासी डुरहाना थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, को, 28 पेटी (1344 पव्वा) अवैध शराब क्रेजी रोमियो अरूणाचल प्रदेश मार्का, गाडी आई-10 ग्रांड HR 69  D 2567,  सहित गिरफ्तार कर अभियोग, मु.अ.सं.-329/19 धारा 60/63 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी के समय आबकारी अधिकारी, व उ0नि0 मुकेश कुमार, हे0का0,रामपाल सिंह, का0, जुगल किशोर थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर मौजूद रहे।