उन्नाव, तारगाँव के शान्ती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नें अपने कुछ विद्यार्थियों को कानपुर पिकनिक पर भेजा जिसमें विद्यार्थियों को कानपुर चिडिया घर, सुधाँशू आश्रम ,जे० के० मन्दिर, और स्कान मन्दिर, का भ्रमण कराया जिसमें स्कूल
की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रकाशनी व सहायक शिक्षक श्रीराम, शिवांकी, मीना, कल्पना और सहाना मौजूद रहे । व सभी विद्यार्थियों को जलपान आदि कराकर सही सलामत परिजनों तक पहुंचाया । जिसमें विद्यार्थी खुशी का इजहार करते हुए दिखाई दिए।
शांति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के चेहरे पर छाई खुशी की लहर