बुलन्दशहर : अनूपशहर क्षेत्र के गांव करनपुर कलां में खेलते हुआ बच्चा टैंक में गिर जाने से एक बालक की हुई मौत मृतक के बाबा कृपाल सिह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि मेरा करीब ढाई साल का पोता ऋषभ कुमार सोमवार को शाम के समय घर में खेल रहा था अचानक खेलता हुआ दरवाजे के बाहर चला गया और एक शौचालय के अधबने टैंक के पानी में गिर कर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई देर शाम उसे ढूंढा तो टैंक में मिला उसे लेकर अस्पताल गये तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रिपोर्ट में दूसरे समुदाय के एक पड़ोसी को नामजद किया गया है।
शौचालय के अधबने टैंक में गिर जाने से ढाई साल के ऋषभ की मौत