शिकारपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

शिकारपुर : नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने किया औचक निरीक्षण एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने विद्यालय में रखरखाव,रसोई घर,बच्चों का सोने का स्थान,पेड़ पौधों कि फूलबाड़ी,विघालय के सभी रजिस्टर चेक किए ओर छत पर सौर ऊर्जा लाइट कि प्लेट लगी हुई थी उनके बारे में जानकारी ली तो कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय कि वार्डन सरोज कुमारी, ने बताया कि कई सालों से सौर ऊर्जा कि प्लेट खराब पड़ी हैं बच्चों को सर्दी में सुबह को ठंडे पानी के नहाना पड़ रहा है वहीं एसडीएम, ने वार्डन से पूछा कि विघालय में इस समय कितने बच्चें उपस्थित हैं वार्डन सरोज कुमारी, ने बताया कि इस समय बच्चें 80 मौजूद है 20 बच्चें घर पर गए हुए हैं खानपान सम्बन्धी सामान चेक किया निरीक्षण में लगभग सभी सही पाया गया हैं पानी की टंकी ऊपर छत पर लगी हुई हैं वे भी साफ मिली इस अवसर पर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय कि वार्डन सरोज कुमारी,सुलेख सैनी,राजेश्वरी,चारू सिंह,गजेन्द्र,अफसीन,पुष्पा, व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।