शिकारपुर नगर की सड़कों पर दौड़ रहा है पानी नगरपालिका नहीं दे रहा ध्यान

शिकारपुर : नगर के राधा कृष्णा विद्यालय के पास सड़क पर जल भराव होने से लोगों को पैदल निकलने में हो रही भारी परेशानी नगर पालिका का इस ओर नही है कोई ध्यान सड़क नीचे होने व पानी निकासी का नही है । कोई रास्ता इसलिए होता है। यहाँ पर जलभराव उधर स्कूल संचालक ने बतया कि कई बार लिखित में नगर पालिका प्रशासन को की है, शिकायत लेकिन किसी के कानों पर जू तक नही रेंगी वही जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया है कि ये मामला 2018 का है इसकी शिकायत मिल गयी है इसकी जेई से जांच कराकर इसका समाधान करा दिया जायेगा।