शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी, ठा. संजीव सिंह

जहांगीरपुर : ब्रह्मादेवी अमी चंद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने दौड़ लंबी कूद व कुर्सी दौड़ में जेवर के गांव खाजपुर व खुर्जा में आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरस्कारों में मैडलो की झडी लगा दी विद्यालय के प्रबंधक ठा. संजीव सिंह, ने सभी विजयी छात्राओं को मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि ठा. संजीव सिंह, ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है उन्होंने छात्राओं से खेलकूद की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने व विद्यालय में छात्राओं को खेलकूद सिखाने पर भी जोर दिया खुर्जा के टारगेट गर्ल्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा तमन्ना सृष्टि अर्चना निक्की ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहकर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं जेवर के खाजपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भावना निर्वान ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम व 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं तमन्ना निर्वान ने ऊंची कूद में प्रथम व द्वितीय नीरू, ने ऊंची कूद में प्रथम निक्की ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम व ऊची कूद में द्वितीय अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रबंधक ठा. संजीव सिंह, ने सभी विजयी छात्राओं को मेडल ट्रॉफी प्रशंसा पत्र देकर उनका सम्मान किया इस मौके पर सुमत प्रकाश गौड़,मनोज कुमार सिंह,जय प्रकाश शर्मा,कुलदीप कुमार,नजर मोहम्मद कुमारी अंकुर भारती,रूबी, आदि मौजूद रहे।