ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बने अभिनेता विपिन शिशौदिया

 बुलन्दशहर : खुर्जा नगर का होम फिल्म प्रोडक्शन इको फिल्म प्रोडक्शन के चेयरमैन व अभिनेता विपिन शिशौदिया ने बीती रात को रेलवे स्टेशनों पर जाकर गरीब बेसहारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और उनके हाल के बारे में जानकारी ली । उन्होंने सभी जरूरतमंद लोगों को खाना भी खिलाया और उनसे बैठकर गुफ्तगू भी की अभिनेता विपिन सिसोदिया ने बताया कि ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए जिनको वाकई में जरूरत हो, बताया कि गरीब बेसहारा लोगों को कंबल व खाना खिला कर उन्हें दिल से खुशी हुई और उन बेसहारे लोगों का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने बताया कि खुद 101 जगह जाकर लोगों को कंबल वितरण किए फिल्म अभिनेता विपिन सिसोदिया खुद बीती रात को 9:30 बजे सड़कों पर व स्टेशनों पर जाकर जरूरतमंद लोगों को अपनी पूरी प्रोडक्शन टीम के साथ कंबल बांटने पहुंचे और वह समय-समय पर लोगों की हर संभव मदद करते रहेंगे जिसमें डीओपी जयप्रकाश राघव,डायरेक्टर प्रताप सिंह धनोलिया,वैभव गर्ग,गजेंद्र सिंह,नरेश अनजान,सुनील गुप्ता,नरेश सिंह,समीर खान, अजय बाल्मीकि,शाकुल तायल,दिनेश कुमार, आदि लोग शामिल रहे।