बाबा राम रहीम को जेल जाने के बाद भी नहीं हुई लगन कम, डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत बरनावा आश्रम जाती हुई

बुलन्दशहर : डिबाई बाबा राम रहीम को जेल गए हुए तीन साल होने को जा रहे हैं। बाबा राम रहीम के अनुयायियों कि आस्था अभी कम नहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार केशव देव इंन्सा, ने बताया कि हमारे पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का जन्म महा जो है, और पूज्य गुरु संत डां गुरूमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा, जेल नहीं गए हैं वे मिशन पर गए हुए हैं । हमारे गुरु जी सच्चे थे सच्चे हैं सच्चे ही रहेंगे देखने बाली बात यह है, कि बाबा राम रहीम के अनुयायियों ने रात्रि में ही दरबार जाने कि क्यो सोची या बाबा राम रहीम सिंह जी इंन्सा से प्यार या लगन कम नहीं है, सेवादार केशव देव इंन्सा, ने ड़िबाई ब्लांक से दो बसे डेरा सच्चा सौदा बरनावा दरबार उत्तर प्रदेश के लिए भेजी है।