बड़ी ख़बरें....... 

➡दिल्ली - चंद्रशेखर उर्फ रावण को पॉलीसिथेमिया, वकीलों ने तत्काल उपचार की मांग की, चंद्रशेखर के वकीलों ने कोर्ट में डाली याचिका, चंद्रशेखर मोटा खून की बीमारी से पीड़ित-याचिका, एम्स के हेमेटोलॉजी विभाग से उपचार की जरूरत, 


➡दिल्ली - राज्यों को केंद्र सरकार की चेतावनी, मोटर वाहन कानून लागू न करने पर चेतावनी, बढ़ा जुर्माना नहीं वसूलने पर चेतावनी, राज्यों को मंत्रालय ने दी चेतावनी, राज्यों को जुर्माना घटाने का अधिकार नहीं-केंद्र
,1 सितंबर, 2019 से प्रावधान देशभर में लागू, केंद्रीय सड़क परिवहन,राजमार्ग मंत्रालय ने कहा, बढ़ा जुर्माना नहीं वसूलने वाले राज्य, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, असम, झारखंड, केरल और मणिपुर शामिल, 


➡लखनऊ - लखनऊ जिला प्रशासन ने फजीहत कराई, तामझाम से की गई थी प्रेस कांफ्रेंस, लखनऊ महोत्सव का पोस्टर जारी किया था, लखनऊ महोत्सव की तिथि का एलान किया था, लगी फटकार, रद्द हुआ लखनऊ महोत्सव, ऊपर वालों से पूछे बिना महोत्सव कर रहे थे, 


➡लखनऊ - अपरिहार्य कारणों से लखनऊ महोत्सव निरस्त किया गया, 17 से 23 जनवरी तक होना था महोत्सव, डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने दी जानकारी, 


➡लखनऊ - दारोगा शिव नारायण के भाई ने किया सुसाइड, किराये के कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, मकान मालिक ने शव देख पुलिस को दी सूचना, मृतक ओम नारायण कर रहे थे सिविल की तैयारी, जानकीपुरम क्षेत्र के सेक्टर एफ की घटना, 


➡प्रयागराज - उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने तैनाती की, जिलों में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने तैनाती की, नवनियुक्त सिविल जज जूनियर डिवीज़न, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की तैनाती की प्रयागराज, उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने तैनाती की, जिलों में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने तैनाती की, नवनियुक्त सिविल जज जूनियर डिवीज़न, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की तैनाती की, 


➡जालौन - अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब की बरामद, नदीगांव पुलिस,एसओजी टीम ने किया अरेस्ट 


➡ग्रेटर नोएडा - कंपनी में पैसे न जमा करने का मामला, पुलिस ने आरोपी एजेंट को किया गिरफ्तार, इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 


➡ग्रेटर नोएडा - आवारा कुत्ते के युवक को काटने का मामला, युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, 25 दिन बाद इलाज के दौरान घर पर मौत, दादरी के बस स्टैंड के पास कुत्ते ने काटा था, 


➡बाराबंकी - वैद्य और उसके सहायक की हत्या का मामला, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मिले सुराग, रामसनेहीघाट मुख्यालय के सामने हुई थी हत्या, हरियाणा निवासी समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज, नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, 


➡बुलंदशहर - 8 लाख रुपये का 325 किलो पिपरमेंट पकड़ा, लग्जरी कार में संभल से दिल्ली ले जा रहे थे, GST की चोरी कर ले जाया जा रहे थे पिपरमेंट, पिपरमेंट से भरी कार छोड़ व्यापारी फरार, वाणिज्य कर अधिकारी ने नरसैना पुलिस के सौंपा, 


➡कौशाम्बी - सपा MLC सुनील सिंह साजन पहुंचे कौशाम्बी, कड़ा ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह के घर पहुंचे, अनुज सिंह के पिता की पुण्यतिथि में पहुंचे, सरकार चाहती है की आवाज न उठाई जाए-सुनील, सरकार जो भी करे आवाज न उठाया जाए-सुनील, कुछ भी हो सरकार चाहती है आवाज न उठाएं-सुनील, 


➡गाजियाबाद - 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,  पुलिस की जवाबी फायरिंग में हुआ घायल, इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती, विजय नगर के एलडी चौराहे की घटना, 


➡मुरादाबाद - मुरादाबाद में एटीएम लूटने की कोशिश, बदमाशों ने एटीएम के पार्ट्स भी उखाड़े, सुरक्षा गार्ड पर किया जानलेवा हमला, लोगों ने ATM के अंदर बदमाश को किया बंद, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, सिविल लाइन के दीनदयाल नगर का मामला, 


➡अमरोहा - एक घंटे में हॉस्पिटल में 2 नवजात की मौत, इलाज के दौरान 2 नवजात बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में इलाज जारी, डॉक्टर की लापरवाही से दोनों नवजातों की मौत, अस्पताल छोड़ कर भाग रहे डॉक्टर को पकड़ा, परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा, गजरौला क्षेत्र के चौपले पर स्थित है हॉस्पिटल, 


➡रामपुर - पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, दहेज में 2 लाख कैश न देने पर की पिटाई, टांडा थाने में पति समेत 6 लोगों पर केस दर्ज, 


➡रामपुर - रुपए गिनने के बहाने 49 हज़ार रुपए की ठगी, पीएम आवास योजना की आई थी बैंक में रकम, बैंक से रकम निकाल कर गिनने के दौरान ठगी, मिलक कोतवाली में नामजद युवक पर केस दर्ज।