बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की लूट

 बुलन्दशहर : पहासू बरौली रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार महिला से 28 हजार रूपयें लूट लिए, पीड़ित बैंक से रूपयें निकालकर अपने घर जा रही थी बदमाशों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया। और रुपए लूटकर चंपत हो गए पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंचे सीओ समेत पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है । गांव के त्यौरी निवासी हिना परवीन पत्नी नासिर बैंक से रुपए निकालने के लिए कस्बा पाहसू  गई थी, बैंक से रुपए निकालने के बाद शाम को वह साइकिल से अपने घर जा रही थी । बरौली रोड पर फजलपुर गांव स्थित आम के बाग के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसको बराबर से धक्का मार कर गिरा दिया, पीड़िता के मुताबिक बदमाशों ने साइकिल में पैर से धक्का मारकर उसे नीचे गिरा दिया, इसके बाद बदमाशों ने उसके पास थैले में रखे 28 हजार रूपयें और मोबाइल लूट लिया आरोप है। कि विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग गए घटना के बाद महिला बेहोश हो गई । राहगीरों ने जब देखा तो मौके की तरफ दौड़ पड़े, पीड़िता ने राहगीर से मोबाइल मांग कर डायल 112 पर सूचना दी सूचना मिलने के बाद शिकारपुर सीओ सुरेश कुमार,थाना प्रभारी डीपी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए पीड़िता से पूछताछ के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला थाना प्रभारी डीपी सिंह, ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है फिलहाल घटना की जांच की जा रही है जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।