शिकारपुर : बाबा राम रहीम को लगभग तीन साल होने जा रही है जेल में पर बाबा राम रहीम कि साध-संगत को अब भी है भरोसा बाबा राम रहीम पर, बाबा राम रहीम सिंह इंन्सा कि प्ररेणा पर चलते हुए ड़िबाई ब्लांक कि साध-संगत ने गांव बखेड़ा में नामचर्चा करी आयोजित नामचर्चा में ब्लांक भंगीदास नरेन्द्र कुमार इंन्सा, ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर नामचर्चा कि कार्यवाही शुरू की नामचर्चा में कविराजों ने भजन,ग्रथ पड़ कर सुनायें केशव देव इंन्सा, ने सच कहूं अखबार में से पड़ कर सुनायें अनमोल वचन जिम्मेदारों ने सच कहूं अखबार को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया और पूज्य गुरू जी के बारे में बताया कि हमारा सतगुरु सच्चा है और रहेगा ड़िबाई ब्लांक कि साध-संगत ने गांव बखेड़ा में नामचर्चा की आयोजित नामचर्चा में कॉफी दूर-दराज से आई साध-संगत नामचर्चा में इस मौके पर ब्लांक नरेंद्र इंन्सा दिनेश इंन्सा, छत्रपाल सिंह इंन्सा, बहने नीलम इंन्सा, कुमकुम इंन्सा, किरन इंन्सा, रानी इंन्सा, शीला देवी इंन्सा, आदि साध-संगत मौजूद रही।
बखेड़ा में गाया गया गुरु यस दूर-दराज से आई साध-संगत