-:- दिल्ली- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान, चुनाव आयोग के नोटिस पर दिया बयान, "बयानों पर पार्टी संज्ञान लेगी, नोटिस पढ़ कर देंगे EC को जवाब,
हमारा चुनावी अभियान सकारात्मक रहा है", दिल्ली चुनाव के बीजेपी प्रभारी भी हैं जावड़ेकर।
➡दिल्ली- विवादित बयान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई, स्टार प्रचारक लिस्ट से नाम हटाने को कहा, EC ने बीजेपी से नाम हटाने को कहा, विवादित बयान देने पर दोनों पर कार्रवाई।
➡दिल्ली- अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा लिस्ट से बाहर, बीजेपी स्टार प्रचारक की लिस्ट बाहर हुए, बीजेपी ने दोनों के नाम लिस्ट से हटाया, स्टार प्रचारक के रूप में प्रवेश वर्मा,अनुराग हटे, चुनाव आयोग ने नाम हटाने को कहा था, विवादित बयानों पर आयोग की कार्रवाई।
➡दिल्ली- गर्भपात कानून में बदलाव को मंजूरी, मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, गर्भपात की सीमा 20-24 सप्ताह करने का फैसला, प्रस्ताव को संसद सत्र में पेश करना होगा, कानून बनाने के लिए संसद में पेश करना होगा।
➡दिल्ली- एक साथ प्रचार करेंगे अमित शाह,नीतीश कुमार, एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे शाह और नीतीश कुमार, 2 फरवरी को दिल्ली के बुराड़ी में चुनाव प्रचार, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार रहेंगे।
➡दिल्ली - शरजील इमाम की जज पुरषोत्तम पाठक के घर पर पेशी होगी, विरोध में वकीलों का पटियाला हाउस कोर्ट में प्रदर्शन, 4 वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट में प्रदर्शन किया.
➡लखनऊ- स्वाति सिंह ने हादसे में घायल लोगों की मदद की, कार्यक्रम से लौट रही थीं मंत्री स्वाति सिंह, कार-बाइक की टक्कर में घायलों को मदद, घायलों को मंत्री ने भिजवाया अस्पताल, लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- पुराने लखनऊ में भारत बंद का असर, पुराने लखनऊ के अधिकतर इलाकों में बंदी, बाजारखला चौक नखास में दुकाने बंद, इलाक़े में पुलिस बल कर रहा गश्त।
➡बांदा- दहेज की मांग पर लोभियों ने शादी तोड़ी, बरीक्षा के बाद आरोपी ने तोड़ दी शादी, पीड़ित युवती पहुंची एसपी ऑफिस, पीड़ित की बदनामी कर रहा लोभी परिवार, मामला दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡नोएडा- आईटी कम्पनी में कर्मचारी की मौत, बाथरूम में फैली ज़हरीली गैस से मौत, गैस से दम घुटने पर कर्मी की मौत, 2 कर्मचारियों की हालत गम्भीर, दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती, हाउसकीपिंग ने बाथरूम में डाला था केमिकल, सफाई के लिए डाला गया था केमिकल, पुलिस ने कम्पनी पर FIR दर्ज कराई, सेक्टर 58 थाने में स्थित है आईटी कंपनी।
➡महराजगंज- ग्राम विकास अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश, रोजगार सेवक का वेतन बाधित का आदेश, जांच के लिए खंड विकास अधिकारी को दिया, सोशल आडिट में सहयोग न करने का आरोप, जिला विकास अधिकारी ने की कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारियों में मचा हड़कंप, निचलौल क्षेत्र के रमपुरवा गांव का मामला।
➡कन्नौज- एंबुलेंस में ही महिला की प्रसव हुआ, 108 एंबुलेंस में ही बच्चे का जन्म, एंबुलेंस में आशा कत्री ने कराया प्रसव, प्रसव के बाद जच्चा- बच्चा स्वस्थ, दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती, कन्नौज के सौरिख क्षेत्र का मामला।
➡बुलंदशहर- पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, खेत में मिला था मासूम बच्चे का शव, मासूम की कुकर्म के बाद कर दी थी हत्या, अमेठी के युवक ने लालच देकर किया था कुकर्म, शक के आधार पर पुलिस ने की थी पूछताछ, खानपुर क्षेत्र के गांव जाड़ौल का मामला।
➡प्रयागराज- वसंत पंचमी के पर्व पर विद्यालय रहेंगे बंद, कल जिले के सभी विद्यालय रहेंगे बंद, माघ मेले में भीड़-भाड़ के चलते लिया फैसला, एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने दी जानकारी।
➡प्रतापगढ़- कुंडा तहसीलदार को जान से मारने की धमकी, प्राइमरी के टीचर ने दी मारने की धमकी, आवास में रिवाल्वर सटाकर दी धमकी, परिवार को खत्म करने की भी दी धमकी, पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस, पुलिस की पकड़ से अभी दूर है दबंग मास्टर।
➡शाहजहांपुर- बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल, ढाबा मालिक ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, बुजुर्ग पर लगाया मिठाई चुराने का आरोप, थाना बंडा के राम ढाबा का मामला।
➡झांसी- पुलिस ने 12 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, दबंग युवक घर में जुआ खेलवा रहा था, भोजला में कई दिनों मिल रही थी शिकायत, 63000 नगद और ताश की गड्डी बरामद, सीपरी बाजार थाना के भोजला का मामला।
➡गोरखपुर- कोरोना,स्वाइन फ्लू को लेकर एयरपोर्ट पर अलर्ट, मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सीय जांच के लिए टीम तैनात की गई, 10- 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया, BRD मेडिकल कॉलेज,जिला चिकित्सालय में वार्ड।
➡आगरा- दर्जनों महिलाओं ने घेरा एसएसपी ऑफिस, सैकड़ों महिलाओं के साथ NGO ने ठगी की था, सिलाई सिखाने पर महिलाओं से लिए थे रुपए, FIR दर्ज होने के बाद अबतक नहीं हुई कार्रवाई, ठगी के बाद NGO संचालक चल रहे हैं फरार, थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला।
➡सोनभद्र- हिन्दू महापंचायत के कार्यक्रम का आगाज, विहिप ने कार्यक्रम का किया आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंच रहे संगठन के लोग, आज की पंचायत में कई अहम मुद्दे पर चर्चा, नाबालिग लड़की भगाने के मामले में पंचायत, सोनभद्र के दुद्धि तहसील में हिन्दू महापंचायत।
➡अलीगढ़- AMU 24 घण्टे में कभी भी हो सकती बंद, छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से शैक्षिक कार्य बंद, 18 दिनों से शैक्षणिक कार्य पड़े हुए हैं बंद, PRO, VC ने AMU प्रशासन के साथ की बैठक, डीएम-एसएसपी ने वीसी के साथ की बैठक, छात्र-छात्राएं 3 परीक्षाओं का कर चुके बहिष्कार, एएमयू में जगह-जगह फैकल्टीज पर ताला बंदी।
➡ग्रेटर नोएडा- दनकौर में भैंस चोरों का गैंग सक्रिय, 10 दिन में 6 से ज्यादा भैंसे हुईं चोरी, 2 गांवों में 2 भैंस चोरी की वारदात, भैंस चोरी की वारदात CCTV में कैद, कार में सवार होकर आए थे चोर, दनकौर के समसपुर,हतेवा की घटना।
➡उन्नाव- CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन, बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का धरना, DNA के आधार पर NRC लागू करने की मांग, धरने को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सदर के अम्बेडकर पार्क में दे रहे धरना।
➡बागपत- 1 सप्ताह से मासूम बच्चा लापता, बरामदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन, एसपी ऑफिस पर कर रहे प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, खट्टा प्रहलादपुर से लापता हुआ मासूम।
➡कौशाम्बी- NRC के विरोध में लोगों का विरोध प्रदर्शन, शुजातपुर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन, रेलवे लाइन जाम करने की कोशिश की, सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, सिराथू सीओ समेत फोर्स मौके पर पहुंची, बहुजन मुक्ति मोर्चा का भरत बंद का ऐलान।
➡सीतापुर- फर्जी बाबा को कलेक्ट्रेट से किया गिरफ्तार, शराब पीकर कलेक्ट्रेट में कर रहा था हंगामा, शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡सोनभद्र- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, जंगली जानवरों के लिए फैलाया था तार, साथियों की संवेदनहीनता आई सामने, साथियों ने युवक के शव को नदी में फेंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन क्षेत्र के कनछ गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, नवविवाहिता के गले पर फंदे के निशान, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, नवंबर 2019 में युवती की शादी हुई थी, ककोड़ के गांव इनायतपुर की घटना।
➡आगरा- प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के सामने खुली पोल, बदहाल स्वास्थ्य सेवा की खुली पोल, बोहरा हॉस्पिटल पर मेहरबान अफसरों पर नाराज, जल्द होगी आरोपी हॉस्पिटल, डॉक्टर पर कार्रवाई, दो दिन के आगरा दौरे पर है प्रमुख सचिव।
➡ग्रेटर नोएडा- रिटायर्ड कर्नल की कार बरामदगी का केस, पुलिस टीम को मिलेगा एक लाख का इनाम, कमिश्नर ने एक इनाम देने की घोषणा की, 26 जनवरी को बदमाशों ने लूटी थी कार, बीटा टू थाना पुलिस को मिलेगा इनाम।
➡प्रतापगढ़- पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, जाम से नहीं हटने पर किया लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, NRC, CAA के विरोध में लगाया था जाम, कुण्डा में सैकड़ों लोगों सड़क जाम की थी, भगदड़ में एक सिपाही को लगी चोट, कुण्डा में बाजार बंद कर, भागे व्यापारी, भारी पुलिस बल कुंडा बाजार में मौजूद।
➡हाथरस- सिपाही आरिफ पर महिला के गंभीर आरोप, सिपाही पर दूसरी शादी करने का आरोप, महिला को धोखा देकर की दूसरी शादी, बीबी-बच्चे होने के बाद भी की दूसरी शादी, पीड़ित महिला ने एसपी की शिकायत।
➡मिर्ज़ापुर- गंगा यात्रा पहुंची चुनार बाजार, वाराणसी से जनपद में पहुंची गंगा यात्रा, गंगा यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, थोड़ी देर में यात्रा पहुंचेगी जीआईसी ग्राउंड, सीएम के सभा स्थल पर पहुचेंगी गंगा यात्रा।
➡फिरोजाबाद- व्यापारी की जेब कतरों ने काटी जेब, जेब से 16 हजार रुपए उड़ाए, एक जेब कतरे को लोगों ने जमकर पीटा, पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती, शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे का मामला।
➡ललितपुर- टवेरा गाड़ी और बाइक में भीषण भिड़ंत, बाइक सवार पिता और बेटा गंभीर घायल, एम्बुलेंस की मदद से दोनों झांसी रेफर, टवेरा गाड़ी का टायर फटने हादसा, महरौनी कोतवाली के समोगर गांव का मामला।
➡कानपुर- मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे, दोनों को रेस्क्यू कर निकाला गया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, सीवर लाइन का चल रहा था काम, चकेरी क्षेत्र के जाज़माऊ का मामला।
➡शाहजहांपुर - यौन उत्पीड़न के मामले में चिन्मयानंद की आज एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में हुई पेशी, मामले में अगली पेशी 12 फरवरी को होगी.
➡प्रयागराज - सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत, रोडवेज बस ने सिपाही को मारी टक्कर, बाइक सवार साथी गंभीर रूप से घायल, हथिगंवा से संबंधित पीआरवी में थी तैनाती, प्रयागराज के नवाबगंज निवासी था सिपाही, सोरांव क्षेत्र के गद्दोपुर इलाके की घटना.
➡बिजनौर - अज्ञात वाहन ने गुलदार को कुचला, सड़क पार करने के दौरान हुई टक्कर, गुलदार ने सड़क किनारे तोड़ा दम, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, नजीबाबाद के पूर्वी गंग नहर का मामला.
➡बहराइच - कोरोना वायरल को लेकर नेपाल बॉर्डर से सटे बहराइच में अलर्ट, चीन से नेपाल आ चुका जानलेवा वायरस, बहराइच में वायरस को लेकर अलर्ट जारी, जिला अस्पताल में कोरोना वायरस वार्ड बना, बॉर्डर पर SSB को भी सचेत रहने के निर्देश.
➡गोंडा - CAA के विरोध का गोंडा में दिखा असर, धानेपुर के बग्गी रोड में बंद रही दुकानें, अलावल देवरिया में भी दुकानों पर सन्नाटा, विरोध जताने के लिए नहीं खोली दुकाने, शांति बहाली के लिए पुलिस रही मुस्तैद, कलेक्ट्रेट में धरने पर बहुजन क्रांति मोर्चा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने की नाकेबंदी. GB
➡गाजियाबाद - फूड प्लाजा में फायरिंग का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद, फायरिंग में 2 युवक हुए थे गंभीर घायल, मोदीनगर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡गाजियाबाद - जिलाधिकारी ने धारा-144 की अवधि बढ़ाई, 16 मार्च तक बढ़ाई धारा-144 की अवधि, त्यौहार,बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लिया फैसला.
➡नोएडा - जेवर एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन ने 100 फीसदी जमीन ली, 3 हजार 600 करोड़ मुआवजा किसानों को दिया, विस्थापित किसानों को एक्सप्रेस वे से कुछ दूरी पर दी VB cv vc vc जाएगी जमीन, अलग टाउनशिप बनाकर किसानों को देंगे, 1 नौकरी या 5 लाख का मुआवजा मिलेगा, जमीन अधिग्रण कर यमुना प्राधिकरण को सौंपा