जनगणना-2021के प्रथम चरण की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न

बुलन्दशहर : जनगणना-2021 के प्रथम चरण की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने सभी को निर्देश दिए कि इस कार्य को पूर्ण ईमानदारी संवेदनशीलता के साथ समय से करना होगा यदि किसी ने बिना मौके पर जाए डेटा भरा जाता है तो क्रॉस चेक करने वाले अधिकारी,कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल, ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह  सर्वेक्षण कार्य मोबाइल एप द्वारा किया जायेगा जनपद के चार मास्टर ट्रेनर लखनऊ से ट्रेनिंग लेकर आए हैं इनके द्वारा 119 फील्ड ट्रेनर तैयार करने हैं जो घर घर जाकर ऑनलाइन डेटा फीडिंग करेंगे इनका 15 जनवरी से प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा इसके लिए प्रगड़क,सुपरवाइजर नियुक्त किए जाएंगे उन्होंने बताया कि आधारभूत आंकड़ो में जनपद की कुल जनसंख्या 3499171 जनगणना 2011 के अनुसार, कुल ग्राम 1246 आबाद 1174,गैर आबाद 72 ग्राम पंचायतों की संख्या 951 तथा न्याय पंचायत 154 हैं बैठक में एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, सभी एसडीएम,तहसीलदार,डीडीओ एसपी मिश्र,जिला सूचना अधिकारी एमपी सिंह,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रमोद कुमार, सभी अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद,खंड शिक्षा अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।