जिलाधिकारी ने बुगरासी नगर पंचायत में बने रैन बसेरे का किया निरीक्षण

बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने नगर पंचायत बुगरासी द्वारा सर्दी से बचाव के लिए बनाये गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया । रैन बसेरा में सभी व्यवस्था सही पाई गई निरीक्षण के अगले क्रम में नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए चारा,पानी,स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गौशाला में निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए ईंट की गुणवत्ता सही नहीं होने पर बदलने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए निरीक्षण के समय एसएसपी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम सुभाष सिंह,ईओ, उपस्थित रहे।