बुलन्दशहर : जरगवां अतरौली क्षेत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज कुमार लोधी की ने डिबाई तहसील के गांव जरगवां में रेडीमेड शोरूम पर भाजपा की बैठक का किया । आयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नागरिकता कानून के बारे में बारीकी से समझाकर जागरूक किया बताया कि साथियों भाजपा द्वारा जनता के हित में लाभकारी योजनाए चलाई जा रही हैं जो गरीब किसान मजदूरों के हित में हैं। उन्होंने नागरिकता बिल संशोधन को लेकर ग्रामीणों को बताया विरोधी लोग ग्रामीण जनता में झूठी अफवाह फैला रहे जो एक झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है यह बिल मुसलमानों के विरोध में नहीं है। जनता को बहका कर अपनी राजनीति रोटियां सेक रहे हैं, ग्रामीण इनके बहकावे में न आएं भाजपा जो कहती हैं उसको करके दिखा रही है भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह, ने कहा है दूसरे देश अफगानिस्तान बांग्लादेश पाकिस्तान में प्रताड़ित किए जा रहे हिन्दू सिख जैन पारसी बौद्ध के लोगों को भारत में आने के लिए नागरिकता बिल संशोधन पास किया गया है यह मोदी जी का सही कदम है। इसमें मुसलमानों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है इस बिल से मुसलमानों को कोई डर नहीं है बैठक में संचालन मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार उर्फ टिंकू यादव ने किया इस मौके पर बैठक में मनजीत लोधी बहादुर उर्फ बरुआ त्रिदेव लोधी रोकिंश कुमार लौधी देवेंद्र लोधी नरेश कुमार लोधी पप्पू लोधी शीशपाल राघव हरिओम चौधरी उदयपुर राघव रवि यादव शिव सिंह जावेद खान सुरेंद्र सिंह छोटे सुरजेश यादव सदीक अली सोनू गुप्ता सुरजेश यादव दीपू चौधरी राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
नागरिकता बिल संशोधन कानून के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक