नोएडा के कमिशनर पहुंचे सूरजपुर ऑफिस

 गौतम बुद्ध नगर, सपी सिटी एसपी देहात के साथ 1 घंटे तक चली बैठक
ग्रेटर नोएडा नोएडा कमिश्नरी की मुहर लगने के बाद आलोक सिंह ग्रेटर नोएडा सूरजपुर आफिस पहुँचे। 1 घंटे तक चली बैठक एसपी सिटी एसपी देहात रहे मौजूद कल से नोएडा के कमिश्नर पद पर होंगे तैनात, पद का भार संभालने से पहले आलोक सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ की बैठक।