पहासू पत्रकार को तीन दिन में जान से मारने की धमकी

 धमकी से भयभीत पत्रकार ने -कार्रवाई की मांग


बुलन्दशहर : पहासू न्यूज़ क्रांति इंडिया के पत्रकार जितेन्द्र कुमार, को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसको लेकर पत्रकार भयभीत है पहासू थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, को लिखित शिकायत में कहा गया है। कि वीरवार की सुबह 9 : 30 बजे में अपनी बाइक रिपेयर कराने नगला चौराहें पर गया था वहां पर दो व्यक्ति आये जिन्होंने मेरे चारों तरफ अपनी बाइक घुमाईं और दबंगी अंदाज में मुझसे कहा तू बहुत बड़ा पत्रकार बनता है, तेरी पत्रकारिता तीन दिन में निकाल देंगे और हम तीन दिन के अन्दर खत्म कर देंगे जैसे तैसे जितेन्द्र कुमार अपनी जान बचाकर भागा जितेन्द्र कुमार, ने शिकायत में कहा है। कि धमकी इतनी डरावनी व संवेदनशील है जिससे डरा हुआ व सदमे में डूबा हुआ है। अगर जितेंद्र कुमार को रास्ते में कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार धमकी देने वाला होगा या फिर कोई और अब देखने लायक बात यह होगी कि पुलिस कितने समय में दोषी को गिरफ्तार करती है। या फिर हाथ जोड़कर अपना पल्ला साइड कर लेती है। अगर पुलिस ऐसे आवारा बदमाशों पर शिकंजा नहीं कर सकती तो हम सब पत्रकार एकत्रित होकर जल्द ही धरना प्रदर्शन करेंगे धरना में जो भी परिणाम होगा उस परिणाम का स्वयं पुलिस उत्तरदायित्व होगी देखने लायक बात यह होगी कि क्या पुलिस अपनी कसौटी पर खरा उतरेगी।