गांव फडकना में बेची जा रही अवैध शराब हल्का इंचार्ज ने आँखों पर चढ़ा रखी पट्टी
बुलन्दशहर : पहासू थाना क्षेत्र के गांव फड़कना में बिक रही हैं अवैध शराब शराब विक्रेताओं के हौसले इतने बुलन्द कि पुलिस का नहीं है कोई खौफ गांव फड़कना में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलन्द हैं।