पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया फंडाफोड़

एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा आरोपी मौका पाकर हुआ फरार खंडर मकान में बनाये जा रहे थे अवैध हथियार मौके से शस्त्र बनाने के उपकरण और बने-अधबने हथियार भी बरामद


 


बुलन्दशहर : गुलावठी नगर में गस्त करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर पशु पैठ में बने खंडार कमरे से छापा मरकर एक अभियुक्त को अवैध हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एसएसपी बुलन्दशहर के निर्देशों पर धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस को गस्त करते हुए नगर की पशु पैठ में एक खंडर पड़े कमरे से छापा मारकर अवैध हथियार बनाते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है तथा आरोपी का दूसरा साथी मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया एसआई प्रवेन्द्र सिंह,एसआई मामराज, अपने साथी हमराहियों के साथ नगर में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पशु पैठ में बने कमरे की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियक्त के कब्जे से 
315 बोर की एक पौनिया राइफल डबल बैरल,दो तमंचे 315 बोर डबल बैरल,एक तमंचा 315 बोर सिंगल बैरल,एक तमंचा अधबना, तथा अवैध हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं पकड़े गए युवक ने अपना नाम इक़बाल पुत्र सुलेमान बताया है आरोपित ग्राम व थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है तथा आरोपित इक़बाल ने अपने फरार साथी का नाम अफजल निवासी कस्बा गुलावठी बताया है पुलिस को मौके से अवैध हथियार बनाने के उपकरण तथा बने और अधबने तमंचे बरामंद हुए हैं कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र सिंह, ने बताया की अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।
अभी पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी है।