शिकारपुर : शुक्रवार को नमाज ए जुमा के बाद शान्त रहा शिकारपुर इलाके में जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से सभी नमाजी अपने अपने घरों की ओर रवाना हो गए । इस नमाज के बाद शान्ति बनी रहने पर, पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली वहीं, शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह,नगर पालिका ई.ओ. राजीव कुमार जैन, निम्न-निम्न गलियों में गश्त करते रहे।
शिकारपुर में शान्ति से पढ़ी गई जुमे की नमाज