गाजियाबाद अलग-अलग स्थान से छापेमारी कर हरियाणा से तस्करी कर नव वर्ष के उपलक्ष में बिक्री हेतु लाई गई अंग्रेजी शराब सहित 6 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद द्वारा जनपद में अन्य प्रदेश से लाई जा रही शराब तस्करों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे। अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक विजय नगर के नेतृत्व में दिनांक 01/01/2020 को थाना विजय नगर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चौकी बाईपास मुनेश सिंह द्वारा सुदामापुरी ठेके के पास खाली पड़ी ग्राउंड से हरियाणा से तस्करी कर बिक्री हेतु लाई गई 138 पव्वा अंग्रेजी शराब एवं अन्य स्थानों से अवैध शराब सहित कुल 06 शराब तस्करों को थाना विजय नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब हरियाणा मारका बरामद की गई जिस संबंध में थाना विजयनगर पर आबकारी एक्ट मैं अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।