उन्नाव तारगांव धूमधाम से रैली निकालकर मनाया गणतंत्र दिवस

 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने धूमधाम से रैली निकालकर देश भक्ति का दिया संदेश


उन्नाव :  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तारगांव के शांति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों ने धूमधाम से रैली निकाली और स्कूल की प्रधानाचार्य प्रकाशनी ने स्वयं अपने हाथों से किया झंडारोहण, रैली निकालते समय विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका श्री राम कृष्ण कुमार निगम  शिवांकी, मीना शहाना,  शबनम आदि शिक्षक रैली के साथ साथ रहे स्कूल के कुछ विद्यार्थियों ने मंच पर सभी के समक्ष देश भक्ति गीत सुनाए और बाद में विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रकाशनी ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उपदेशों को बताया प्रोग्राम खत्म होने के पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया। सभी विद्यार्थी बहुत ही प्रसन्नता पूर्वक अपने अपने घर को गए।