आवारा पशुओं का आतंक किसान को उतारा मौत के घाट  

 बुलन्दशहर : पशुओं ने किसान को टक्कर मार दी किसान की मौके पर हुई मौत । आनन-फानन में लोगों ने किसान को सांड से बचाया, किसान की मौके पर ही मौत हो गई बुलन्दशहर थाना खानपुर के विकासखंड ऊंचा गांव के निकटवर्ती प्याना कला गांव में खुले घूम रहे आवारा गोवंश की टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत गई।