बिल न जमा करने वालों के विधुत विभाग ने काटे कनेक्शन

विधुत विभाग ने कैम्प लगाकर किया बकाया बिल जमा


बुलन्दशहर : रामघाट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आसन किस्त योजना के अन्तर्गत एक दिन जरगवां गांव में कैंप लगाया गया। जिसमें बड़े के बकायेदारों से लाखों रुपए का बिल जमा कराया गया  है जिन लोगों ने बकाया  बिल जमा नहीं किए हैं उनके  कनेक्शन विद्युत विभाग की टीम ने काट दिए हैं मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आसान किस योजना के अंतर्गत एक फरवरी से 29 फरवरी तक गांव गांव में कैंप लगाकर बिल जमा करने का अभियान चलाया जा रहा है इसी आसान किस योजना के अन्तर्गत ग्राम जरगवां में शिव मन्दिर पर विद्युत विभाग की टीम ने तीन दिवसीय कैंप लगाया गया इस योजना की तारीख बढ़ाए जाने पर तीन दिवसीय कैंप और लगाया गया था जिसके अन्तर्गत बकाया मूल धनराशि 5% अथवा न्यूनतम रु 1500 पंजीकरण के पश्चात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा प्रदान की गई आसान किश्त योजना का कैंप का नेतृत्व कर रहे अरविंद कुमार ने बताया है कि जरगवां के विद्युत बकायेदारों से करीब दो लाख रुपए वसूल किया गया उन्होंने बकायेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया जो लोग बकाया बिल जमा नहीं करेंगे उनके कनेक्शन काटकर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर विद्युत विभाग के लाइनमैन अरविंद कुमार वर्मा महेश योगेश यादव योगेश कुमार कपिल कुमार अरविंद  टी जी टू विजय यादव सुखबीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।