ब्रेकिंग न्यूज़ 18 फरवरी  2020  दोपहर 2:30 बजे की छोटी बड़ी खबरें 

 ➡जम्मू-कश्मीर- पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी, शाहपुर, किरणी सेक्टर में गोलाबारी, सेना की चौकी,रिहायशी क्षेत्र में फायरिंग, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब। 


➡दिल्ली- जमिया हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, दिल्ली पुलिस ने 2 चार्जशीट दाखिल की, शरजील इमाम को उकसाने वाला बताया, PFI की भूमिका की जांच की जा रही है, 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, मामले में 100 लोगों से पूछताछ की गई, जमिया हिंसा मामले में 95 लोग जख्मी, दिल्ली पुलिस के 47 जवान घायल हुए हैं, 6 बसों को आग लगाई गई-दिल्ली पुलिस।
➡दिल्ली- शरजील इमाम न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 3 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा, साकेत कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा।
➡दिल्ली- सुनंदा पुष्कर हत्या का मामला, शशि थरूर ने मांग की याचिका दखिल की, विदेश जाने की अनुमति की याचिका दखिल की, UAE, पेरिस, नॉर्वे जाने की इजाज़त मांगी, दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा।
➡दिल्ली- शाहीनबाग में चल रहे धरना प्रदर्शन का मामला, प्रदर्शनकरियों से वार्ताकार आज नहीं करेंगे मुलाकात, टीम सदस्य साधना रामचंद्रन का ऑपरेशन होना है, SC के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन, वजाहत हबीबुल्ला को वार्ताकार नियुक्त किया, सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के लिए नियुक्त किया।
➡दिल्ली- गोएयर का विमान किसी चीज से टकराया, अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा  था विमान, टेक ऑफ के दौरान किसी चीज से टकराया, टक्कर से लगी आग को बुझाया गया, सभी यात्री और क्रू के सदस्य सुरक्षित।


➡लखनऊ- युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, गंभीर हालत में युवक ट्रामा सेंटर में भर्ती, पत्नी,बच्चों की बीमारी से अवसाद में था, लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में मारी गोली।


➡लखनऊ- GRP चारबाग,सर्विलांस टीम को सफलता, चोरी और लापता 300 फोन किए बरामद, मोबाइल स्वामियों को लौटाया गया फोन।


➡लखनऊ- डीएम ने सदर तहसील में समस्याएं सुनी, सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं, एडीएम आपूर्ति समेत कई अफसर मौजूद।


➡लखनऊ- यूपी बोर्ड में प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त, सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक हुई परीक्षा, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी।


➡लखनऊ में मानवता की सारी हदें पार, नवजात बच्चे का शव सड़क पर फेंका, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, ठाकुरगंज के नैपियर रोड का मामला।


➡नोएडा- अंतरिक्ष बिल्डर से 3.28 करोड़ वसूली के आदेश, NGT ने अंतरिक्ष बिल्डर से वसूलने के आदेश, बिना अनुमती के भूजल प्रयोग कर रहा था बिल्डर, बिना चिमनी के चलाए जा रहा था जेनसेट, बिना अनुमति सीवेज का पानी छोड़ा जा रहा था, अभी तक वसूली न होने से NGT नाराज़, सेक्टर 77 के अंतरिक्ष बिल्डर सोसायटी मामला।


➡फर्रुखाबाद- नाला निर्माण,स्कूल सुन्दरी करण में धांधली, दबंगप्रधान धांधली कर कराया सुंन्दरीकरण, नाली निर्माण में लग रही थर्ड क्वालिटी की ईट, मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा मसाला, डीपीआरओ अमित त्यागी की शह पर धाधली, डीपीआरओ ने ईट महगी होने का दिया हवाला, ब्लॉक बढपुर के नूरपुर गांव का मामला।


➡देवरिया- फर्जी प्रवेश बनाने वाले गैंग का खुलासा, 91 अंकपत्र,35 मोहर,16 कक्ष निरीक्षकों को पकड़ा, 2 लैपटॉप, 26 फोटो,विवि के अंक पत्र बरामद, 12 बैंक पास बुक,14 फर्जी प्रवेश पत्र बरामद, स्कूल का बाबू समेत 4 अरेस्ट किए गए, राधाकृष्ण इंटर कॉलेज का बाबू है सरगना, तरकुलवा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।


➡वाराणसी- पीएम के संसदीय जनसंपर्क का पता बदला, जवाहर नगर में खुला नया जनसंपर्क कार्यालय, विधि विधान से पूजन कर नए किया शुभारंभ, लोगों की बढ़ती संख्या के वजह से बदला कार्यालय, 2014 में जीत के बाद खुला था जनसंपर्क कार्यालय।


➡बांदा- ग्राम सचिव और पंचायत मित्र पर आरोप, पीएम आवास योजना में धांधली का आरोप, प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को दिए गए हैं, आवाज देने के नाम पर 30 हजार की घूस, संपूर्ण समाधान दिवस में लगाई न्याय की गुहार, सदर तहसील के पचनेही गांव का मामला।


➡फर्रुखाबाद- दबंग युवक ने पत्नी को जमकर पीटा, शादी की बाद से कर रहा दहेज की मांग, मांग पूरी ना होने पर करता है मारपीट, मारपीट कर बच्चों को छीनकर घर से भगाया, थानाध्यक्ष ने नहीं सुनी पत्नी की फरियाद, थाना कमालगंज के टीका नगला का मामला।


➡चंदौली- न्यायालय निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन, मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन हुआ उग्र, सदर तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे वकील, जमकर हंगामा, कुर्सियां फेकी, सभागार में धरने, जिला प्रशासन के खिलाफ़ कर रहे है नारेबाजी, अधिवक्ताओं को समझाने में जुटे SDM, ASP


➡आगरा- दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपियों ने टीम पर जमकर किया पथराव, छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गए थे, एक दारोगा और दो सिपाही गंभीर घायल, दारोगा नफीस के दोनों पैर लाठी-डंडों से तोड़े, पुलिस ने संगीन धाराओं में किया केस दर्ज, एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया के राकेश नगर की घटना।


➡प्रयागराज- दारोगा की धोखे से कराई किन्नर से शादी, पीड़ित दारोगा ने कैंट थाने में दी तहरीर, किन्नर,उसके माता-पिता के खिलाफ दी तहरीर, धोखाधड़ी और धमकी की दर्ज कराई रिपोर्ट, दारोगा की पहली पत्नी की हो चुकी है मौत, बच्चों को पालने के लिए की थी दूसरी शादी, कैंट थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी।


➡नोएडा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, किसानों से वार्ता के लिए प्राधिकरण तैयार, जायज मांगों को पूरी करने के लिए तैयार, किसानों की मांगे नीति के अनुकूल पूरी होंगी, अवैध मांगों को नोएडा प्राधिकरण नहीं मानेगा, कई दिनों से चल रहा किसानों का धरना, कई किसानों की हो चुकी अरेस्टिंग,धरना जारी।


➡अलीगढ़- युवती के साथ की गई जमकर मारपीट, 6 दबंगों ने युवती को जमकर पीटा, ब्लेड से हमला कर किया गया घायल, युवती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कुछ दिन पूर्व ही हुई है युवती की सगाई, गोंडा थाना क्षेत्र इलाके का मामला।


➡अलीगढ़- हाईस्कूल परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, जीतू के स्थान पर नाज़िम दे रहा था परीक्षा, कंकर खेड़ा मेरठ के रहने वाला है नाज़िम, आरोपी पर थाने में प्राथमिकी कराई दर्ज, अतरौली के एसजीएस इंटर कॉलेज का मामला।


➡बांदा- ससुराल पक्ष ने की थी महिला की हत्या, ससुराल पक्ष के खिलाफ अतर्रा थाने में केस, पुलिस ने नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई, पीड़ितों ने लगाया दहेज के लिए हत्या आरोप, पीड़ित मां ने तहसील दिवस में लगाई गुहार, अतर्रा क्षेत्र के विशाल के पुरवा का मामला।


➡कन्नौज- इंटर की 2 छात्राओं को नहीं मिला प्रवेश पत्र, छात्राओं ने तहसील दिवस में डीएम से की शिकायत, प्रवेश पत्र के नाम पर की धनउगाही- छात्राएं, धनउगाही के बाद भी नही दिया प्रवेश पत्र, इंदरगढ़ के रामपुरमझिला के स्कूल का मामला।


➡बाराबंकी- बिजली विभाग ने जारी किया नया रोस्टर, परीक्षा के समय नहीं होगी विद्युत कटौती, आज से जारी हुआ बिजली विभाग का रोस्टर, अवर अभियंता ने रोस्टर जारी रखने के निर्देश, सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र का मामला।


➡मेरठ- BJP सांसद विजयपाल तोमर पुलिस हिरासत में, कैराना पूर्व MP तब्बसुम हसन भी हिरासत में, लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के चल रहे केस, स्पेशल कोर्ट ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट।


➡संभल- CCTV में कैद हुई चोरी की लाइव तस्वीरें, शॉपिंग मॉल में 2 चोरों ने दिया अंजाम, बचत प्वाइंट के नाम से शॉपिंग मॉल में घुसे, 50 हज़ार रुपए की चोरी को दिया अंजाम, कोतवाली के दिल्ली रोड बरेली सराय का मामला।


➡नोएडा- 4 युवकों ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, शिकायत पर जलाने की दी छात्रा को धमकी, पुलिस ने 4 शोहदों के पर लिखी एफआईआर, ट्यूशन से वापसी पर की थी छेड़छाड़ मारपीट, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र का मामला।


➡गाजियाबाद- इको गाड़ी सवार ने बाइक में मारी टक्कर, पिता की अस्पताल में मौत,बेटा घायल, घायल मासूम बच्चा गम्भीर रुप से घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोजपुर थाना एरिया में हुआ हादसा।


➡संतकबीरनगर- पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 700 की घूस, सिपाही ने वेरिफिकेशन के नाम पर लिए, रिश्वत मांने का वीडियो हुआ वायरल, खलीलाबाद कोतवाली इलाके का मामला।


➡गाजियाबाद- चाकू से युवक पर किया गया हमला, लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, हमले का वीडियो हो रहा है वायरल, थाना टीला मोड़ इलाके का मामला।


➡श्रावस्ती- बोर्ड परीक्षा में मीडिया कवरेज को किया बैन, मुख्यालय कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी, 15 मिनट तक सीसीटीवी कैमरे रहे बन्द, अलक्षेन्द्र इण्टर कॉलेज भिनगा का मामला।


➡बांदा- किसान सम्मान निधि का मामला, दूसरों के खाते में भेजी जाती है किस्त, पीड़ित की शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई, पीड़ित ने तहसील दिवस में लगाई गुहार, तिंदवारी के वासिल पुर गांव का मामला।


➡अमरोहा- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कल आएंगी, आनंदी बेन के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का करेंगी निरीक्षण, पुलिस, प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा।


➡कानपुरदेहात- गलत इलाज के दौरान युवक की मौत, मौत से परिजनों में मचा कोहराम, अकबरपुर कस्बे का मामला।


➡सीतापुर- चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशान, नगदी सहित लाखों का सामान हुआ चोरी, तम्बौर इलाके के रेउसा मोड़ चौराहे का मामला।


➡गोरखपुर- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, 19 संवेदनशील,6 अति संवेदनशील चिन्हित, 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, CCTV की निगरानी में चल रही परीक्षा।


➡हरदोई- BJP जिला मंत्री समेत 2 लोगों की दुकानों में चोरी, सर्राफा,दुकानों में चोरी की वारदात से हड़कंप, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरियां, हजारों का सामान और नगदी हुई चोरी।


➡अलीगढ़- पिता की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत मामला, त्रयोदशी कार्यक्रम में ब्राह्मणों को बांटे हेलमेट, ड्राइव के समय पिता नहीं पहने थे हेलमेट, इगलास कस्बा के मोहन नगर का मामला।


➡सुल्तानपुर- बाइक से परीक्षा देने जा रहे रहे छात्र की मौत, विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, सड़क पर टूटकर गिरा था हाईटेंशन लाइन का तार, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बैथू गांव की घटना।


➡अलीगढ़- अलीगढ़ कोर्ट में शरजील इमाम की तारीख, 18 फरवरी को अलीगढ़ कोर्ट में पेशी लगी, दिल्ली पुलिस कस्टडी रिमांड में है शरजील, रिमांड के चलते नहीं आ सकेगा पेशी पर।


➡अमेठी- व्यापारी से ऑफिस से 5.49 लाख की लगदी लूटी, लाखों के जेवरात को लेकर लुटरे हुए फरार, बाइक सवार 3 लुटरों ने घटना के दिया अंजाम, कमरौली के उतलेवा सेक्टर बी 53 का मामला।


➡हरदोई- बैंक कर्मियों पर युवक ने लगाया पीटने का आरोप, बीमार पिता को लेकर पैसे निकालने गया था, टड़ियावां थाना इलाके के PNB बैंक का मामला।