➡लखनऊ- ऊर्जा विभाग के स्मार्ट मीटरों में मिली खामियां, खामियां मिलने पर कंपनियों पर होगा एक्शन, जांच कर रही कमेटी ने एमडी को सौंपी रिपोर्ट, रिपोर्ट पावर कारपोरेशन के एमडी को सौंपी, स्मार्ट मीटर में लोड जम्प की शिकायत थी, शिकायत के बाद पावर कारपोरेशन ने बैठाई थी जांच।
➡लखनऊ- मजदूर का जला शव मिलने से हड़कंप, जेसीबी से खुदाई के दौरान मिला शव, प्लाई फैक्ट्री अग्निकांड में मिला शव, करण नाम के मजदूर का शव मिला, बाजार खाला के प्लाई फैक्ट्री का मामला।
➡लखनऊ- गोरखपुर दौरे के बाद सीएम लखनऊ में रहेंगे, भारतीय भाषा महोत्सव कार्यक्रम का करेंगे उद्गाटन, इसके बाद राजभवन के कार्यक्रम में जाएंगे।
➡लखीमपुर खीरी - पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, युवक का पैनल पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ, रिपोर्ट में युवक की हैंगिंग से मौत हुई, युवक की पीठ पर चोट के निशान भी मिले, मौत से कुछ देर पहले लटकाए जाने की रिपोर्ट, आरोपी पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई, पुलिस अफसर स्टाफ को बचाने में लगे, हैदराबाद थाना पुलिस पर गम्भीर आरोप.
➡कानपुर देहात - जालसाज ने की किसान से 42 लाख की ठगी, 42 लाख रुपये की ठगी करके आरोपी फरार, किसान की मदद करने के बहाने किया खेल, बैंक में अपना मोबाइल नम्बर कराया दर्ज, नेटबैंकिंग के जरिए खाते से निकाले रूपए, इलाज के लिए किसान ने जमा किए थे रूपए, खेत बेंच कर जमा किए थे बैक में रुपए, किसान ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, राजपुर थाने के कस्बा राजपुर का मामला.
➡भदोही- दुष्कर्म के मामले में विधायक को क्लीन चिट, विधायक के भतीजे को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 6 आरोपियों को दी क्लीन चिट, विधायक, बेटे-भतीजे पर लगाया था आरोप, विधायक समेत 6 आरोपियों को क्लीन चिट, विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी को क्लीन चिट, भतीजे पर लगे आरोप पाए गए सही-SP, विधायक,बेटों, 2 भतीजो पर आरोप गलत-एसपी, SP ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।
➡हरदोई- परीक्षा सेंटर पर कक्ष निरीक्षकों की कमी, निरीक्षकों की कमी पर डिप्टी सीएम नाराज, डिप्टी सीएम ने बीएसए को फोन पर दी चेतावनी, कछौना के जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज का मामला, केंद्र व्यवस्थापक ने डिप्टी सीएम को दी जानकारी, कई बार कक्ष निरीक्षकों की कर चुके हैं मांग, बीएसए पर लापरवाही का लगा आरोप।
➡बागपत- जमीनी विवाद में युवक को बरेहमी से पीटा, 6 दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, सरेराह दबंगई का राहगीरों ने बनाया वीडियो, दबंगों के पीटने का वीडियो किया वायरल, दबंगों की पिटाई से युवक की हालत गंभीर, बड़ौत क्षेत्र के बावली चुंगी रोड की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, राजकीय और भवानी इंटर कॉलेज का निरीक्षण, नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश, ड्यूटी में लगे अधिकारी,कर्मचारियों को निर्देश,कॉलेजों के सीसीटीवी रूम का भी किया निरीक्षण, नोएडा के कई कॉलेजों का किया निरीक्षण।
➡नोएडा- साइबर क्राइम आईटी एक्ट की कार्यशाला, 2 दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, सीपी आलोक सिंह ने किया शुभारम्भ, जनपद समेत 3 जोन के अफसर शामिल, तीनों जोनों से एक्सपर्ट पुलिसकर्मी बुलाए गए, साइबर, आईटी एक्ट, फोरेंसिक पर होगी चर्चा, 300 पुलिस अफसर और कर्मचारी शामिल, कमिश्नर कार्यालय पर शुरू हुई कार्यशाला।
➡ललितपुर- परिषदीय स्कूलों के फनीर्चर सप्लाई में घोटाला, मानक के अनुरूप नहीं हुई फर्नीचर्स की सप्लाई, घटिया सप्लाई पर प्रशासन मौन, शिकायत के बाद भी बीएसए घोटाले पर मौन, बेसिक और माध्यमिक स्कूलों का मामला।
➡जौनपुर- पैतृक आवास पहुंचा विजय बहादुर का शव, परिजन कर रहें शहीद का दर्जा देने की मांग, मांग पूरी होने पर करेंगे अंतिम संस्कार, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में की थी आत्महत्या, मछलीशहर थाने के गोहका गांव का मामला।
➡मेरठ- शराबी दूल्हा और बाराती बनाए गए बंधक, जयमाला पर नशे में था शराबी दूल्हा, दूल्हा देख लड़की ने शादी से मना किया, ग्रामीणों ने दूल्हा-बारात को बनाया बंधक, थाना परतापुर के भुड़बराल का मामला।
➡बदायूं- 7 दिन से लापता छात्र का मिला शव, छात्र को घर से बुलाकर ले गया था रिश्तेदार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर का मामला।
➡बांदा- साइबर कैफे समेत कई घरों में चोरी, लाखों रुपए, गृहस्थी पर किया हाथ साफ, देहात कोतवाली के लामा गांव का मामला।
➡फिरोजाबाद- आपसी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, बीएसएफ जवान के परिवार से मारपीट, बीएसएफ जवान सहित 4 लोग घायल, रायफल छीन ले जाने का लगाया आरोप, शिकोहाबाद क्षेत्र के साहपुर गांव की घटना।
➡लखीमपुर खीरी- कार में अचानक लगी भीषण आग, हाइवे पर जलकर खाक हुई कार, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, NH-730 पर रुकंदीपुर के पास लगी आग।
➡कानपुर देहात- दबंगों ने किसान की झोपड़ी में लगाई आग, हजारों के कृषि उपकरण जलकर हुए खाक, किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, रसूलाबाद क्षेत्र के गांव नैला गढ़ी का मामला।
➡हमीरपुर- प्रेमी ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने युवक को आत्मदाह से बचाया, फेसबुक पर हुए प्रेम को लेकर उठाया कदम, लड़की के परिजनों के विरोध पर पहुंचा थाने, बिवांर थाना परिसर में आत्मदाह का प्रयास।
➡झांसी- झांसी के मेन चौराहे पर बुल फाइट, नगर निगम इलाइट चौराहे पर लगा जाम, नगर निगम नहीं कर रहा कोई कार्रवाई, पूर्व में सांड के हमले में बच्चा हुआ था घायल, नगर निगम को बड़ी घटना का इंतजार।
➡बुलंदशहर- भारत समाचार की खबर का असर, खबर चलने के बाद जागा नहर विभाग, जेसीबी लेकर कटान रोकने पहुंचा नहर विभाग, कटान रोकने में जुटे नहर विभाग के अधिकारी, नरसेना के कमालपुर में नहर कटने से बर्बादी।
➡बुलंदशहर - महिला,बच्चे को गन प्वॉइंट पर लेकर लूट, 2 घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे बदमाश, 4 बदमाशों ने नगदी, जेवरात किया पार, शादी के लिए खरीद कर रखा था जेवरात, अन्य कई घरेलू सामान लूट ले गए बदमाश, बीबीनगर के गांव नगला कटक का मामला.
➡बिजनौर- पैट्रोल का टैंकर फटने से मची अफरा तफरी, वेल्डिंग करने के दौरान हुआ हादसा, ड्राइवर और वेल्डर घायल, CHC में भर्ती, नजीबाबाद के कोतवाली मार्ग की घटना।
➡सीतापुर- करंट की चपेट में आने से 4 झुलसे, घर के ऊपर से निकली लाइन से हादसा, सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, थाना कमलापुर के खुर्दा गांव का मामला।
➡सीतापुर- पति को जहर देकर हत्या का मामला, फरार चल रही महिला को किया गिरफ्तार, तंबौर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
➡बरेली- चलती कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान, फरीदपुर के गौसगंज क्रॉसिंग का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- बाबू से 4 लाख की पुरानी करेंसी बरामद, यादव सिंह के करीबी बाबू से बरामदगी, ग्रेनो प्राधिकरण में तैनात है बाबू रविन्द्र, यादव सिंह मामले में आरोपी रहा है बाबू, सीबीआई भी कर चुकी है रविन्द्र से पूछताछ, पुलिस गिरफ्तार कर रविन्द्र से कर रही पूछताछ, साइट 5 पुलिस ने आरोपी बाबू को किया अरेस्ट।
➡जौनपुर- राज्यमंत्री के आश्वासन पर माने परिजन, बीएसएफ जवान का करेंगे अंतिम संस्कार, मंत्री गिरीश चंद यादव ने दिया आश्वासन, शहीद का दर्जा दिए जाने की कर रहे थे मांग, जवान ने खुद को गोली मारकर जान दी थी, मछलीशहर के गोहका गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद- घर का ताला तोड़कर लाखों का माल पार, इलाके में हो चुकी लगभग 12 जगह चोरियां, पुलिस ने नहीं किया अभी तक कोई खुलासा, कमालगंज क्षेत्र के सियापुर गांव का मामला।
➡कानपुर- ग्रामीणों के उत्पीड़न से परेशान होकर दी जान, 2 माह पूर्व युवक की बहन घर से भागी थी, इंटरकास्ट मैरिज पर पड़ोसी दे रहे थे ताना, ताने से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बसेंन गांव की घटना।
➡कानपुर- ट्रेन आती देख सामने पटरी पर लेटा युवक, युवक का शरीर दो हिस्सों में कटा, रसूलाबाद के भीटी का रहने वाला था युवक, शिवराजपुर थाने के राधन गांव की घटना।
➡हरदोई- अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत, बाइक सवार 2 युवकों की हुई मौत, कासिमपुर के गुलाबी खेड़ा के पास की घटना।