बुगरासी के दो पूर्व चेयरमैन के खिलाफ होगी विजिलेंस जांच 

 बुलन्दशहर : तहसील स्याना  के बुगरासी नगर पंचायत के दो पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन के खिलाफ मुख्यमंत्री ने मुकदमा दर्ज करने और विजिलेंस जांच करने के आदेश दिए हैं बताया जा रहा है कि दोनों के कार्यकाल में कुछ वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी वहीं नगर निवासी एक व्यक्ति ने दोनों के खिलाफ काफी समय पहले आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में डीजी विजिलेंस से शिकायत की थी। माना जा रहा है कि उसी परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की गई है रिहाना 2002 से 2012 तक नगर पंचायत बुगरासी की चेयरपर्सन रही हैं दो बार लगातार उन्होंने यह कार्यकाल संभाला था उसके बाद उनके पति रईस अहमद 2012 से 2017 तक नगर पंचायत के चेरयरमैन रहे जानकारी के अनुसार काफी समय पहले नगर निवासी इनाम कुरैशी ने दोनों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत विजिलेंस से की थी अब मुख्यमंत्री ने दोनों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत अलग अलग मुकदमा दर्ज करने और विजिलेंस जांच करने का आदेश दिया है माना जा रहा है कि यह कार्रवाई इस शिकायत के क्रम में की गई है।