बुलन्दशहर एसएसपी ने दो थाना प्रभारी सहित दो उपनिरीक्षक व दो आरक्षियो को किया गया लाइन हाजिर

 बुलन्दशहर : एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने पहासू क्षेत्र में करौरा चौकी क्षेत्र में एटीएम से हुई चोरी की घटना में लापरवाही बरती गई लापरवाही के चलते करौरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनोखे पुरी, सिपाही अमित कुमार, को किया निलम्बित किया और सिकंदराबाद क्षेत्र मैं चौकी खुर्जा गेट के अन्तर्गत मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के मामले में लापरवाही बरतने व अपराधियों पर नियंत्रण रखने में असफल रहने पर उपनिरीक्षक मेजर सिंह विर्क, व सिपाही जनेश्वर कुमार, को किया निलम्बित व पहासू क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही न करने पर थानाध्यक्ष पहासू दिनेश प्रताप सिंह, को किया निलम्बित छतारी क्षेत्र में हुई पशु चोरी घटना व अन्य मामलों पर अंकुश लगाने में असफल हुए प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र मलिक, को भी बुलन्दशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने किया निलम्बित।