बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा अन्य अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ भीम आर्मी द्वारा प्रोन्नति में आरक्षण की समाप्ति एवं CAA व NRC के विरोध में भारत बन्द के आह्वान के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स मय दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित पैदल फ्लैग मार्च किया गया । तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा सम्बन्धित थाना प्रभारी को सूचित करें पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता से आपसी सदभाव,शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत,जागरुक किया गया है पैदल मार्च के दौरान अधिकारीगण द्वारा शहर में होने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अक्सर जाम लगने वाले स्थानों,चौराहों को चिन्हित कर डिवाइडर, रेलिंग, बैरिकेडिंग आदि का प्रबंध कर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए नोट : सोशल मीडिया (Twitter, Facebook, What'sapp) आदि प्लेटफॉर्म पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ सामग्री अथवा पोस्ट व वीडियो शेयर,फॉरवर्ड न करें जिससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो।
डीएम एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ भारत बन्द के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतू किया पैदल फ्लैग मार्च